मारुति सुजुकी भारत में अगले एक साल के अंदर लॉन्च करेगी 4 नई कारें

Suzuki-Jimny-5-door-Rendering-Front-3-Quarters

मारुति सुजुकी अगले महीने तीसरी पीढ़ी की ऑल्टो को लॉन्च करेगी और इसके बाद सितंबर में ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी का लॉन्च होगा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले बारह महीनों में कई नए मॉडल लाने की योजना बना रही है। नए यात्री वाहनों के अलावा, मारुति सुजुकी 18 अगस्त को नई पीढ़ी की ऑल्टो को लॉन्च करेगी। इसे हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया जाएगा और यह एक नए 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

पुराने मॉडल की तुलना में यह आकार में थोड़ी बड़ी होगी और इंटीरियर को भी कई अपडेट प्राप्त होंगे। साथ ही यह सीएनजी संस्करण में भी उपलब्ध होगा। मारुति सुजुकी सितंबर 2022 में ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करने के लिए तैयार है और यह सुजुकी के टीईसीटी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। भारत में लॉन्च होने पर यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, तैगुन, कुशॉक आदि के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी।

यह एक माइल्ड हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। माइल्ड हाइब्रिड स्पेसिफिकेशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन 4WD सिस्टम के साथ पेश किए जाएंगे। इसे हाल की स्मृति में ब्रांड की ओर से महत्वपूर्ण लॉन्चों में से एक माना जाता है क्योंकि देश में सबसे बड़ा कार निर्माता एक नए सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है।

grand vitara 2022 maruti-4इसके अलावा ग्रैंड विटारा आगमन पर अब तक की सबसे उन्नत मारुति सुजुकी कार बन जाएगी। इसके बाद कंपनी संभवतः बलेनो के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को लॉन्च करेगी और यह टोयोटा के यारिस क्रॉस से प्रेरणा ले सकती है। 2023 में इंडो-जापानी निर्माता लंबे समय से प्रतीक्षित जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी को भी पेश कर सकती है।

भारत में जिम्नी 5-डोर लॉन्च होने पर महिंद्रा थार और पाँच दरवाजों वाली फोर्स गोरखा को टक्कर देगी। यह 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी और इसमें Suzuki का AllGrip 4WD सिस्टम होगा। ये आगामी लॉन्च मौजूदा और नए सेगमेंट में ब्रांड के पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं।

maruti-ytb-toyota-yaris-cross-4पिछले साल के अंत से मारुति सुजुकी ने भारत में दूसरी पीढ़ी की सेलेरिओ, अपडेटेड बलेनो, फेसलिफ़्टेड एर्टिगा और XL6, अपडेटेड वैगनआर और हाल ही में अधिक उन्नत सुविधाओं की सूची के साथ अंदर और बाहर संशोधन के साथ बिल्कुल नई ब्रेज़ा  कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश किया है।