घरेलू निर्माता मारुति सुजुकी के पास साल 2023 में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना है, जिनके बारे में यहाँ जानकारी दी जा रही है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) साल 2023 में कई नई कारों को लॉन्च करेगी और अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने का कार्य करेगी, ताकि बिक्री के आंकड़ों को और बढ़ाया जा सके। ब्रांड आने वाले महीनों में तीन नई एसयूवी और एक एमपीवी को लाने की योजना बना रही है, जिनके बारे में आपको इस लेख में जानकारी दी गई है।
1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी
मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीएनजी वर्जन का अनावरण किया था और देश की इस सबसे बड़ी कार निर्माता के पास सबसे बड़ा सीएनजी पोर्टफोलियो है। अब कंपनी और भी नई कारों को जोड़कर इसे और विस्तारित करना चाहती है। मारूति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी के आने वाले हफ्तों में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और इसे कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
2. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भारत में मार्च या अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में जिम्नी के साथ अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। इसकी बुकिंग पहले से ही डीलरशिप और ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार की जा रही है। इस 5-सीटर कार को बलेनो की तरह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस तरह दोनों में काफी समानताएं भी होंगी।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर डुअलजेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। वहीं सुविधाओं की सूची में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, इन-कार कनेक्टिविटी विकल्प आदि शामिल होंगे। कंपनी इसके सीएनजी वर्जन को भी भारत में पेश कर सकती है।
3. मारुति सुजुकी जिम्नी
भारत में जिम्नी 5-डोर को 2023 के मध्य तक पेश किया जाएगा और इसमें ग्लोबल 3-डोर जिम्नी सिएरा की तुलना में 70 मिमी ज्यादा लंबा व्हीलबेस है। यह 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो पहले से ही भारत में कई मॉडलों में इस्तेमाल किया जाता है। इसे 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो चारों व्हील को पावर ट्रांसफर करेगा।
4. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी
मारुति सुजुकी एक सी-सेगमेंट एमपीवी पर भी काम कर रही है, जिसे पोर्टफोलियो में XL6 के ऊपर रखा जाएगा। यह एमपीवी हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन होगा। हालाँकि इसका एक्सटीरियर डिजाइन ग्रैंड विटारा से काफी प्रेरित हो सकता है। यह कार TNGA-C मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और यह 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी।