मारुति सुजुकी अगले 6 महीनों के भीतर लॉन्च करेगी 3 नई कारें

Maruti-Suzuki-YTB-Baleno-Cross-Rendered

मारुति सुजुकी भारत में अगले 6 महीनों में तीन नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके माध्यम से कंपनी नए प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले मजबूत दावेदारी पेश करेगी

इन दिनों मारुति सुजुकी इंडिया अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लेकर काफी आक्रामक है और लगातार भारतीय बाजार के लिए अपनी लाइन-अप को अपडेट कर रही है। कंपनी की योजना में हुंडई क्रेटा के मुकाबले एक नई मिडसाइज एसयूवी के साथ साथ कई नई कारों को पेश करना है, ताकि भारत में अपनी स्थिती को और भी मजबूत किया जा सके।

इसके साथ ही कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की कवायद कर रही है और मार्केट में आ रहे नए प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले खुद को अपडेट कर रही है। लिहाजा यहाँ हमने मारूति सुजुकी की उन तीन नई कारों को सूचीबद्ध किया है, जिन्हें अगले 6 महीनों के भीतर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

1. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी ऑल्टो K10

मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 को पहले भारतीय बाजार में बंद कर दिया था, जिसकी जगह नई एस-प्रेसो ने ली थी, लेकिन अब कंपनी जल्द ही इसकी वापसी करने वाली है। 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 को 18 अगस्त को इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल मारुति सेलेरियो, मारुति वैगनआर, मारुति एस-प्रेसो आदि के लिए भी किया जाता है।

2022 maruti alto k10प्रदर्शन के लिए 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 संभवतः 1.0-लीटर के-सीरीज़ तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी जिसे हाल ही में एस-प्रेसो में स्टार्ट / स्टॉप तकनीक के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे।

2. 2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

भारत में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च होने के बाद ब्रांड की लाइन-अप में एकमात्र मिड साइज एसयूवी होगी। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फाक्सवैगन तैगुन, स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा। ग्रैंड विटारा को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 1.5 लीटर, माइल्ड हाइब्रिड K15C और दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन होगा। इसे पैनोरैमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट आदि मिलेगा।

MARUTI GRAND VITARA-3

3. मारूति सुजुकी YTB एसयूवी

मारुति सुजुकी भारत में बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर आधारित एक नई एसयूवी को 2022 के अंत तक या 2023 की पहली छमाही में लॉन्च करेगी। नई मारूति YTB एसयूवी अपने पावरट्रेन को बलेनो के साथ साझा करेगी। इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, टाटा पंच और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी कारों से होगा। हालाँकि इसके बारे में अभी कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।