मारूति सुजुकी भारत में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ तीन नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसकी शुरुआत अगले साल हाइक्रॉस पर आधारित एमपीवी से होगी
भारत में अप्रैल 2020 में बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद मारुति सुजुकी अपने डीजल इंजन को पोर्टफोलियो से हटाने वाली पहली कार निर्माता कंपनी थी और इसकी भरपाई के लिए कंपनी सीएनजी और हाइब्रिड सहित वैकल्पिक फ्यूल से चलने वाली कारों के विकल्प पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसके तहत भविष्य में कुछ और नई कारें देखने को मिलेंगी।
इसके साथ ही कंपनी ने हाल फिलहाल में कुछ कारों को बेहतर माइलेज के लिए मौजूदा पेट्रोल इंजनों के साथ माइल्ड हाइब्रिड तकनीक भी पेश की है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा को टोयोटा के फ्यूल कुशल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल 27.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इतना ही नहीं मारुति सुजुकी अब बाजार में बिक्री में सुधार के लिए स्ट्रांग हाइब्रिड मॉडलों पर भी बड़ा दांव लगा रही है और अगले 2 साल में देश में 3 और नई दमदार हाइब्रिड कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। खबरों की मानें तो मारुति सुजुकी फेस्टिव सीजन 2023 तक देश में नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एक नई एमपीवी को लॉन्च करेगी।
यह नया मॉडल टोयोटा के ग्लोबल TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट के साथ आएगी। यह एमपीवी कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस हो सकती है, जिसमें डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हो सकती हैं।
इस कार में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन असिस्ट और अन्य सुविधाओं वाला ADAS तकनीक भी होगा, जो कि इस फीचर्स के साथ आने वाली मारुति की पहली कार भी होगी। हाईक्रॉस पर आधारित मारुति एमपीवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें पहला 2.0 लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल होगा, जो कि स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा।
पहले यूनिट में 174 पीएस और 205 एनएम का आउटपुट होगा, वहीं दूसरा यूनिट 186 पीएस की पावर और 206 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम होगा। इसे e-CVT ऑटोमेटिक यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं मारुति सुजुकी देश में स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के भी नए जेनरेशन को ल़ॉन्च करने की योजना बना रही है, जिन्हें 2024 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है।
खबरों की मानें तो ये दोनों मॉडल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन के साथ आएंगे और इनमें इस तरह बेहतर माइलेज भी होगा। नई स्विफ्ट और डिजायर में नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा, जो टोयोटा की दमदार हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा और यह 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती हैं। ये नए मॉडल आगामी कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनमी (CAFE II) मानकों को भी पूरा करेंगे।