मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो का करेगी विस्तार, लॉन्च होंगी 3 नई एसयूवी

maruti jimny 5 door

मारुति सुजुकी जल्द ही भारत में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी, जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी और ब्रेजा सीएनजी को लॉन्च करेगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले कुछ महीनों में घरेलू बाजार में तीन नई एसयूवी को पेश करने की योजना बना रही है और इन सभी ने जनवरी में ग्रेटर नोएडा में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी। यहाँ हमने इन तीनों कारों के बारे में जानकारी दी है। देश में सबसे बड़ी कार निर्माता अपनी एसयूवी बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाना चाहती है।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे विशेष रूप से नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा। कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर आधारित है और यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म को साझा करती है। हालांकि इसका फ्रंट डिज़ाइन काफी हद तक ग्रैंड विटारा से प्रेरित है और इसमें एक विस्तृत रुख और अच्छी सड़क उपस्थिति है जिसके लिए बलेनो को जाना जाता है।

maruti-suzuki-fronx-7.jpg

यह 1.2 लीटर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे। फ्रोंक्स को बलेनो की तरह ही सारे फीचर्स मिलने वाले हैं और इसे एक विस्तृत रेंज में बेचा जाएगा।

2. मारुति सुजुकी जिम्नी

पाँच दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी का डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हुआ था और इसका उत्पादन अगले महीने मई या जून 2023 में आधिकारिक लॉन्च से पहले शुरू हो जाएगा। भारत में लॉन्च होने पर इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। हालांकि पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार और पांच दरवाजों वाली फोर्स गोरखा को भी लॉन्च किया जाना है।

maruti suzuki 5-door jimny-6

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकने वाले तीन दरवाजों वाले मॉडल की तुलना में मारुति सुजुकी जिम्नी का आकार बड़ा है। इस प्रकार, यह अधिक विशाल और व्यावहारिक होगी। सुजुकी की भारत से पांच दरवाजों वाली जिम्नी का निर्यात करने की भी योजना है। इसे पावर देने के लिए 1.5 लीटर चार-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे पाँच-स्पीड MT या चार-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा, जो सभी चार पहियों को मानक के रूप में चलाएगा।

3. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

brezza cng-2

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा का CNG संस्करण आने वाले महीनों में लॉन्च होगा। यह अपने सेगमेंट में पहला मॉडल होगा जो उच्च माइलेज पर ध्यान केंद्रित करते हुए पेट्रोल-सीएनजी इंजन प्राप्त करेगा। मारुति सुजुकी ग्राहकों को लुभाने के लिए इसे कई वेरिएंट में पेश करेगी। यह 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग जारी रखेगी लेकिन ये कम पावर और टॉर्क उत्पन करेगी।