मारुति भारत में Nexon और Venue के मुकाबले लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV

Maruti Suzuki Futuro e concept1

मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन के मुकाबले एक SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो विटारा ब्रेज़ा के नीचे स्थित होगी और यह बलेनो प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी साल 2023 तक पाँच नई यूवी को लॉन्च करने की योजना साथ लेकर चल रही है, जिसमें एक एमपीवी और चार नई एसयूवी (सभी अलग-अलग सेगमेंट में) शामिल होंगी।

कंपनी की ओर योजना में एक नई सब-4-मीटर मारूति कॉम्पैक्ट एसयूवी (Maruti Compact SUV) भी होगी, जो कि कंपनी की प्रमुख एसयूवी मारूति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza) के नीचे होगी। हाल ही में इस आगामी सबकम्पैक्ट एसयूवी के बारे में नया विवरण अब सामने आया है, जिससे जानकारी मिली है कि इसे इंटरनल यूज के लिए ‘YTB’ का कोडनेम दिया गया है।

यह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी की प्रीमियम हैचबैक मारूति बलेनो (Maruti Baleno) पर आधारित होगी। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एसयूवी की तुलना में ज्यादा क्रॉसओवर हैचबैक होगी और इसे इंटरनल रूप से बलेनो की ‘सिस्टर कार’ के रूप में संदर्भित किया जा रहा है।

Baleno

माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी यहाँ भी उसी रणनीति का इस्तेमाल करेगी, जिस तरह एर्टिगा-एक्सएल6 (Ertiga-XL6) की जोड़ी के रूप में किया है। बता दें कि मारुति XL6 को NEXA डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है, जो कि एर्टिगा MPV का प्रीमियम एडिशन है। एर्टिगा को एक्सएल6 के विपरीत एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है।

बेशक आगामी बलेनो-बेस्ड एसयूवी की कीमत डोनर कार से ज्यादा होगी, इसलिए हम यह भी उम्मीद करते हैं कि विटारा ब्रेजा की तरह इसे एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, जो कि कंपनी के लाइनअप में एक नई एसयूवी को न केवल जोड़ेगा बल्कि कंपनी की लाइनअप के विस्तार में भी मदद करेगी।

Maruti Suzuki Futuro e concept2

बता दें कि वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेज़ा की कीमत 7.34 लाख रूपए से लेकर 11.40 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए तक है और यह हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन और हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट के मुकाबले है। कंपनी ने मारुति विटारा ब्रेज़ा की कीमतों में कटौती ना करने का फैसला किया है। इसके बजाय अपनी नई पेशकश के साथ नए खरीदारों को लक्षित करेगी।

हालाँकि अभी इस आगामी एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आना बाकी है, लेकिन अनुमान है कि इसमें बलेनो की तरह ही 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन होगा, जो कि 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड होगा, जबकि 5-स्पीड एएमटी या सीवीटी को विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 6 लाख रूपए से लेकर 8 लाख रूपए तक हो सकती है और इसे साल 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।