मारुति सुजुकी भारत में लाएगी दो नई 7-सीटर कारें

maruti vitara 7 seater rendering

मारुति सुजुकी दो नई 7-सीटर कारों पर काम कर रही है, जिसमें ग्रैंड विटारा पर आधारित वर्जन भी शामिल है और लॉन्च होने पर इसका मुकाबला XUV700 जैसी कारों से होगा

मारुति सुजुकी भारत में अपनी लाइन-अप का विस्तार करेगी और उन खरीदारों के लिए नए यूटिलिटी व्हीकल्स को लॉन्च करेगी, जो एक व्यावहारिक और विश्वसनीय फैमिली मूवर की तलाश में हैं। खबरों की मानें तो यह ब्रांड दो नई 7-सीटर कारों पर काम कर रही है, जिन्हें देश में निकट भविष्य में लॉन्च किया जाएगा।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पर आधारित 7-सीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी, जिसमें न केवल एक समान प्लेटफॉर्म होगा, बल्कि यह समान इंजन विकल्पों द्वारा संचालित होगी। इसी तरह खरीददारों के लिए इसमें सुविधाएं भी समान होंगी, जिसमें बड़ी सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट शामिल होगा।

यह नई एसयूवी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें एक मजबूत सस्पेंशन सेटअप और सॉर्टेड डायनामिक्स होगा। देश में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से होगा। रिपोर्टों से पता चलता है कि इसे हरियाणा में मारुति के नए खरखौदा प्लांट में बनाया जाएगा।

toyota innova hycross-23
Representational

वहीं दूसरी 7-सीटर एमपीवी भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किए गए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज वर्जन होगा। यह नई एमपीवी मारुति द्वारा देश में लॉन्च की जाने वाली पहली री-बैज टोयोटा कार होगी और इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और 2.0 लीटर, NA पेट्रोल इंजन शामिल होगा।

ये दोनों ही इंजन फ्रंट व्हील को को पावर देते हैं और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सेटअप के साथ पेश किए जाते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि इस नई एमपीवी के स्टाइलिंग में अपडेट होने की संभावना है, जो इसे इनोवा हाइक्रॉस से अलग करेगा। फीचर्स के रूप में यह नई एमपीवी वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड और पावर ऑपरेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और ADAS आदि से लैस होगी।

वहीं मारुति सुजुकी ने हाल ही में 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी और फ्रॉन्क्स कूप एसयूवी का डेब्यू किया था। कंपनी फ्रॉन्क्स कूप को अप्रैल ये मई में लॉन्च करेगी, जबकि 5-डोर जिम्नी को जून के आस पास लॉन्च किया जाएगा।