
मारुति सुजुकी अगले महीने की शुरुआत में नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करेगी और यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर्ड संस्करण होगा
अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स के लॉन्च के बाद, मारुति सुजुकी ने भारत में कुछ दिनों पहले जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी की कीमतों की घोषणा की है। जल्द ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी आधिकारिक तौर पर अब तक की सबसे महंगी कार लॉन्च करने जा रही है। ये आधिकारिक तौर पर स्थानीय स्तर पर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित प्रीमियम एमपीवी होगी। वहीं, 2024 की पहली छमाही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट के आने की उम्मीद है, जबकि नई डिजायर भी अगले साल पेश की जानी है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी एमपीवी
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 5 जुलाई को नई एमपीवी पेश करेगी और इसे एंगेज नाम दिया जा सकता है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का ये बैज-इंजीनियर संस्करण एक्सटीरयर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। यह उसी 2.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगा, जो हाइक्रॉस में भी दिया गया है। मारुति सुजुकी एंगेज ADAS तकनीक वाला कंपनी का पहला मॉडल होने वाला है।
ये प्रीमियम एमपीवी विशेष रूप से नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी और यह ब्रांड की प्रमुख पेशकश के रूप में कार्य करेगी। ग्रैंड विटारा के स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स से प्रेरणा लेते हुए इसे अपराइट फ्रंट फेसिया के साथ में ट्वीन हॉरिजेंटल क्रोम ग्रिल स्लैट्स दिए गए हैं, जबकि इसके रियर में रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप्स मिलते हैं।
2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट
स्विफ्ट हैचबैक भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारों में से एक है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को विदेशी धरती पर कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसके अगले साल की पहली छमाही में घरेलू बाजार में लॉन्च होने से पहले 2024 की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।
यह हैचबैक 1.2 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे मिड और टॉप-स्पेक वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें लगभग 35 से 40 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया जाएगा और उसी इंजन का उपयोग नई पीढ़ी की डिजायर में भी किया जाएगा।
3. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर
डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान में भी इसी तरह के संशोधन होंगे और उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में अगले साल की दूसरी छमाही में पेश कर दिया जाएगा।