Maruti Suzuki Wagon R S-CNG की बिक्री का आंकड़ा 3 लाख युनिट के पार

Maruti WagonR CNG

मारुति सुजुकी वैगन आर एस-सीएनजी ने अपने लॉन्च के लगभग एक दशक में तीन लाख बिक्री की उपलब्धि हासिल की है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे पसंदीदा है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने आज घोषणा की है कि वैगन आर हैचबैक सीएनजी वर्जन की तीन लाख युनिट की बिक्री हो गई है। इतनी युनिट के बिकने के साथ ही गाड़ी ने एक नया किर्तिमान स्थापित कर लिया है। देश के सबसे बड़े कार निर्माता के फैक्टरी फिटेड सीएनजी मॉडल का अपने सेगमेंट में एक बड़ी सफलता को दर्शाता है। वैगन आर ने दो दशकों से अधिक समय तक ब्रांड हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

अल्टो (Alto) के साथ ही, मारुति सुजुकी का ऑटोमोटिव इतिहास अपने आप में बना हुआ है इसका लेटेस्ट वर्जन जनवरी 2019 में बिक्री के लिए बाजार में आया था। थर्ड जेनेरशन की वैगन आर को सबसे ज्यादा अपग्रेड किया गया है। इंडो-जापानी निर्माता ने इस गाड़ी को पांचवें जनरेशन के हार्टेक्ट प्लैटफार्म के आधार पर तैयार किया है। गाड़ी के एक्सटिरियर और इंटिरियर में भी अपडेट किया गया है।

परिणामस्वरूप, इस गाड़ी में प्रेक्टिकली और ड्राइवबिलिटी फेक्टर का ध्यान रखकर बड़ा सुधार हुआ है लेकिन इसे पूरी तरह नहीं बदला गया है। मारुति सुजुकी का कहना है कि वैगन आर के अपने ऐसे 24% प्रतिशत ग्राहक है जो ब्रांड पर भरोसा कर इस गाड़ी को दोबारा खरदीदते हैं।

BSVI-Maruti-Suzuki-Wagon-R

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा “वैगनआर एस-सीएनजी की 3 लाख की बिक्री अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है जो अभी तक हमारे भरोसेंमन्द ग्राहकों द्वारा हमें दिए गए अपार विश्वास का एक और प्रमाण है। मारुति सुजुकी ने लगातार अपने ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्पों की पेशकश करने का प्रयास किया है ”सीएनजी-स्पेक वैगन आर के लिए 2010 में अपनी शुरुआत के बाद से एक लाख बिक्री तक पहुंचने में चार साल का वक्त लग गया था।

हालांकि, अगले एक लाख ग्राहक सिर्फ तीन साल की अवधि में आए और वर्तमान में एक लाख का आंकड़ा समान तीन साल की अवधि में पूरा कर वैगन आर ने एक किर्तिमान स्थापित कर लिया है। वैगन आर को 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। ये गाड़ी ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। वैगन आर एस-सीएनजी बीएस 6 वैरिएंट अच्छा प्रदर्शन देने और एमिएशन लेवल को कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल इंटेलिजेंट इंजेक्शन प्रणाली का उपयोग करता है।

वैगन आर एस-सीएनजी एक ऑटो फ्यूल चेंजओवर स्विच के साथ आता है, वैगन आर एस-सीएनजी की माइलेज 33.54 Km/Kg है। एस-सीएनजी वाहन रेंज को भारत सरकार के ऑयल इम्पोर्ट को कम करने और इस दशक के अंत तक एनर्जी बासकेट में नैचुरल गैस की हिस्सेदारी 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक करने की योजना के अनुरूप बनाया गया है।