मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी – क़ीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

maruti wagonr cng

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी वेरिएंट को 998 सीसी, 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 59 पीएस की पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपने मल्टीपरपज नेचर वाले वाहनों की पेशकश के लिए जानी जाती है। कंपनी देश में ग्रीनर व्हीकल की पेशकश के लिए भी गंभीर है और अपनी कई प्रमुख कारों के सीएनजी वर्जन को पेश करने का कार्य करती है। कंपनी ने देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद डीजल इंजन को बंद कर दिया था। कंपनी ने सीएनजी कारों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।

मारूति सुजुकी के भारतीय पोर्टफोलियो में वैगनआर एक लोकप्रिय नाम है, जो कि देश की टॉप सेलिंग कारों में से एक है। कंपनी देश में इस कार को सीएनजी किट के साथ भी पेश करती है, जो कि देश में फ्लीट ऑपरेटरों के बीच भी काफी पसंद की जाती है। कंपनी सीएनजी वेरिएंट को एलएक्सआई और एलएक्सआई ऑप्शनल के साथ दो वेरिएंट में पेश करती है। भारत में मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की बिक्री का आंकड़ा 3 लाख पार कर चुका है।

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का आकार

मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी के आकार की बात करें तो यह 3,655 मिमी लंबी, 1,620 मिमी चौड़ी और 1,675 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,435 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी का है। इसका कुल वजन 905 किलो से लेकर 910 किलो तक है। सीएनजी किट की क्षमता 60 लीटर की है, जबकि इसका फ्यूल टैंक 32 लीटर का है।

wagonr-cng.jpg

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी के टायर

मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी के चारों टायर का साइज 155/80R-13 है, जो कि 13-इंच के व्हील्स पर सवारी करती है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में कोइल स्प्रिंग के साथ मैक फर्सन स्ट्रट और रियर में कोइल स्प्रिंग के साथ टॉरशन बीम दिया गया है।

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का डिजाइन

मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी के डिजाइन की बात करें तो मारूति सुजुकी इसके लिए काफी अलग दृष्टिकोण अपनाती है। वास्तव में वैगनआर एक ट्रेडिशनल डिजाइन वाली कार है, जो अपने टॉल बॉय रूख के साथ बाकी मारूति कारों से अलग दिखती है। सामने के हिस्से में ग्रिल में क्रोम का प्रयोग किया गया है तथा बंपर में बड़े एयरडैम लगाए गए है। वैगनआर सीएनजी वेरिएंट को सिल्की सिल्वर, मैग्मा ग्रे, ऑटम ऑरेंज, सॉलिड व्हाइट, पूलसाइड ब्लू और नटमेग ब्राउन के साथ कुल 6 कलर विकल्प में पेश किया जाता है।

Maruti wagonR

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी के फीचर्स और सेफ्टी

मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी के फीचर्स की बात करें तो इसे फ्रंट में पावर विंडो, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, हेडलैंप वार्निंग, डोर अजार वार्निंग लैंप, रियर पार्सल ट्रे मिलती है। इसी तरह सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसे 1 एयरबैग (ड्राइवर के लिए), जबकि पैसेंजर एयरबैग ऑप्शनल मिलता है। इसके अलावा रियर सीट बेल्टसीट, बेल्ट वार्निंगडोर, साइड इम्पैक्ट बीम, फ्रंट इम्पैक्ट बीम, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी मिलते हैं।

maruti wagonr cng-2

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की इंजन पावर और परफार्मेंस

भारत में मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी वेरिएंट को 998 सीसी, 3 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो कि 5500 आरपीएम पर 67.9 पीएस की पावर और 3500 आरपीएम पर 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का माइलेज

मारूति सुजुकी का दावा है कि वैगनआर सीएनजी का माइलेज 32.52 किमी/किलोग्राम है।

Maruti-Suzuki-Wagon-R

मारूति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की कीमत और प्रतिद्वंदी

भारत में मारूति सुजुकी वैगन आर सीएनजी एलएक्सआई की कीमत 5.70 लाख रूपए और एलएक्सआई ऑप्शनल की कीमत 5.77 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है। इसका मुकाबला मूलरूप से हुंडई सैंट्रो सीएनजी से है, जबकि इसे एस-प्रेसो व सेलेरियो सीएनजी के विकल्प के रूप में भी खरीदा जा सकता है।