जनवरी 2025 में Top 10 Cars की बिक्री में Maruti Suzuki WagonR ने मारी बाजी

maruti Wagon R
Pic Source: Pijush Chakrabortty

जनवरी 2025 में Top 10 Cars की सूची में मारुति WagonR 24,078 यूनिट की बिक्री के साथ बलेनो, क्रेटा और स्विफ्ट से आगे रही

जनवरी 2025 में Top 10 Cars की बिक्री में 6 कारें मारुति सुजुकी, 2 टाटा, 1 हुंडई और 1 महिंद्रा की रही है। मारुति सुजुकी WagonR पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 17,756 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं सूची में दूसरा स्थान Maruti Baleno को 19,965 यूनिट के साथ मिला है। वहीं जनवरी 2024 में इसकी कुल 19,630 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 2 फीसदी की वृद्धि है। Hyundai Creta एसयूवी 18,522 यूनिट की साथ भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, साथ ही यह पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी है। जनवरी 2024 में इसकी 13,212 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 40 फीसदी की वृद्धि है।

पिछले साल हुंडई ने क्रेटा को अपडेट किया था और तब से ही इसकी बिक्री में उछाल देखा जा रहा है। वहीं हाल ही में क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया गया है, जिसमें 473 किमी तक की रेंज का दावा किया गया है। वहीं स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक 15,370 यूनिट के मुकाबले 17,081 यूनिट के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Hyundai creta Electric SUV 3

टॉप 10 कारें जनवरी 2025 जनवरी 2024
1. मारुति वैगनआर (36%) 24,078 17,756
2. मारुति बलेनो (2%) 19,965 19,630
3. हुंडई क्रेटा (40%) 18,522 13,212
4. मारुति स्विफ्ट (11%) 17,081 15,370
5. टाटा पंच (-10%) 16,231 17,978
6. मारुति ग्रैंड विटारा (17%) 15,784 13,438
7. महिंद्रा स्कार्पियो (8%) 15,442 14,293
8. टाटा नेक्सन (-10%) 15,397 17,182
9. मारुति डिजायर (-8%) 15,383 16,773
10. मारुति फ्रोंक्स (11%) 15,192 13,643

वहीं टाटा मोटर्स की पंच माइक्रो एसयूवी की 17,978 यूनिट की तुलना में 16,231 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 15,784 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में छटवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 13,438 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि है।

इस बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल मिलाकर 15,442 यूनिट की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जनवरी 2024 में बेची गई 14,293 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा नेक्सन 17,182 यूनिट की तुलना में 15,397 यूनिट की बिक्री के साथ पिछले महीने सूची में आठवें स्थान पर रही है। हाल ही में टाटा ने नेक्सन सीएनजी डार्क एडिशन को लॉन्च किया था।

New Maruti Dzire
Pic Source: Manish Gokhle

मारुति सुजुकी की डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान 15,383 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 16,773 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट सेडान को नया जेनेरशन मिला था, जिसमें नए इंजन के साथ नए फीचर्स शामिल थे। वहीं मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स को सूची में अंतिम स्थान मिला है और इसकी कुल मिलाकर 15,192 यूनिट की बिक्री ही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 13,643 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है। हाल ही में इसके हाइब्रिड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है।

Data Source: AutoPunditz