टैक्सी ऑपरेटर्स खूब ख़रीदेंगे जल्द आने वाली WagonR इलेक्ट्रिक को

wagon-r-eV

उम्मीद है कि मारुति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR EV) का इलेक्ट्रिक एडिशन अगले साल तक भारत में लॉन्च हो जायेगा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd.) ने मारूति सुजुकी वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR EV) के आल इलेक्ट्रिक एडिशन को डेलवप करने की पूष्टि की है। हाल ही में कंपनी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार टैक्सी ऑपरेटर्स की आवश्यकताओं को पूरा करेगी और कंपनी भारत में ग्राहकों से मिलने वाले फीडबैक के बाद अपनी रणनीति को आगे बढ़ाएगी।

कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में किफायती, आसान सुविधा और बैटरी तकनीक जैसे कारक इलेक्ट्रिक या ईको-फ्रेंडली वाहन का भविष्य तय करेंगे। कंपनी ने संकेत दिया है कि पहले वैगन आर (Maruti Suzuki WagonR EV) को निजी ग्राहकों के लिए लॉन्च नहीं किया जाएगा। मारुति सुजुकी भविष्य में और अधिक सीएनजी कारों को उतारने की योजना बना रही है।

इसके अलावा सीएनजी फ्यूल को कम उत्सर्जन के साथ अन्य फ्यूल का विकल्प माना जाता है। लिहाजा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सीएनजी के रूप में अगले दो वर्षों में एक लाख ग्रीनर व्हीकल वाहनों को उतारने की शुरुआत की है, क्योंकि हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम आने वाले दिनों में ट्रांसपोटेशन में अभिन्न भूमिका निभाएंगे।

Wagon R Electric

आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि मारुति सुजुकी, वैगन आर का इलेक्ट्रिक वर्शन की टेस्टिंग कर रही है। हालाँकि अभी इसके टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, हालांकि इस कार को ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टप्ले स्टूडियो सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है।

बैटरी चार्ज करने और एक्सेलरेशन में सहायता के लिए इसमें ब्रेक एनर्जी रिकवरी सिस्टम भी मिल सकता है। कई रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इसकी रेंज 130 किमी हो सकती है। कंपनी डीसी फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन पेश कर सकती है। हमें उम्मीद है कि वैगन आर ईवी अगले साल तक देश भर के कुछ शोरूम तक पहुँच जाएगी।