भारत में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की बिक्री 7 लाख यूनिट के हुई पार

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को भारत में साल 2016 में लॉन्च किया गया था और अब इसकी बिक्री 7 लाख यूनिट के पार हो गई है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने मार्च 2016 में ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा को लॉन्च किया था और यह एसयूवी अपने सब-मीटर-एसयूवी सेगमेंट में गेमचेंजर बनकर उभरी है। इस कार ने देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है और कई मौकों पर मासिक बिक्री में पहले नंबर पर रही है। अब इस कार ने भारतीय बाजार में एक नई उपलब्धि हासिल की है।

मारूति सुजुकी ने अब देश में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7,00,000 यूनिट की बिक्री करने में सफलता हासिल की है। मारूति सुजुकी को इस मुकाम तक पहुंचने में सात साल से भी कम समय लगा है। इस तरह इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री हर महीने औसतन 8,872 यूनिट और एक दिन में 295 यूनिट रही है।

पिछले साल जनवरी में ब्रेजा की बिक्री 5,00,000 के आकड़े को पार गई थी, जबकि पिछली 2,00,000 यूनिट अगले 24 महीनों में बेची गई। यहां ध्यान देने वाली बात है कि मारूति सुजुकी पहले ब्रेजा को 1.3-लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया करती थी, लेकिन 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद इसे K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया।

2020-vitara-brezza-facelift-dealerships-4मारूति सुजुकी का K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन सियाज, एर्टिगा और एक्सएल6 को भी पावर देते हैं और फिलहाल 105 एचपी की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के रूप में पेश किया जाता है, जबकि 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से लैस ऑटो विकल्प के रूप में उपलब्ध है।

दिलचस्प बात यह है कि सुजुकी के एसएचवीएस स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक केवल ऑटोमेटिक एडिशन के लिए आरक्षित है। इस कार में पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक के साथ 18.76 किमी प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट के लिए 17.03 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है। खरीददारों के लिए यह सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल है।

2020 vitara brezza customised 1 1189x720 1मारुति विटारा ब्रेजा को फीचर्स के रूप में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ड्यूल फंक्शनल एलईडी डीआरएल्स के साथ, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिलता है, जबकि ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।

भारतीय बाजार में विटारा ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी700, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से है और अब मारूति सुजुकी अपनी इस पेशकश को और भी खास बनाने के लिए इसके नए जेनरेशन पर कार्य कर रही है, जिसे देश में अगले साल एक्सटेरियर, इंटीरियर और फीचर्स में बड़े पैमाने पर अपडेट के साथ पेश किया जाएगा।