मारुति सुजुकी, टोयोटा, किआ, हुंडई और सिट्रोएन भारत में लॉन्च करेगी नई एमपीवी

new gen kia carnival

मारुति सुजुकी भारत में अगले साल की दूसरी छमाही में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के रीबैज वर्जन को लॉन्च कर सकती है

साल 2023 एमपीवी सेगमेंट के नाम होना वाला है, क्योंकि अगले साल कई ब्रांड अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली हैं। वास्तव में एमपीवी फैमिली ओरिएंटेड खरीददारों को आकर्षित करती हैं और व्यावहारिकता के साथ आधुनिक सुविधाओं से भरी एक बड़ी कार चाहते हैं। यहाँ हम आपको उन आगामी एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

1. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 25 नवंबर को अपनी स्थानीय शुरुआत करेगी और इसकी कीमतों की घोषणा जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में की जाएगी। इस प्रीमियम एमपीवी को मौजूदा इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा और यह नए मोनोकॉक चेसिस पर आधारित है। फ्रंट-व्हील-ड्राइव मॉडल में अंदर और बाहर कई बदलाव हैं और यह ADAS-आधारित सहायक तकनीकों सहित कई सुविधाओं से लैस होगी।

toyota innova hycross-4

2. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस भारत में मारुति सुजुकी द्वारा बेची जाने वाली पहली क्रॉस-बैज टोयोटा बन जाएगी और यह संभवतः 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। यह सी-एमपीवी भी टीएनजीए आर्टिटेक्चर द्वारा रेखांकित की जाएगी और इंटीरियर के साथ पावरट्रेन को भी साझा करेगी। इसे 2.0-लीटर NA पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलेगा और यह लाइनअप में XL6 के ऊपर स्थित होगी। इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकता है।

3. सिट्राएन C3 7-सीटर

सिट्रोएन इंडिया ने कुछ महीने पहले C3 कॉम्पैक्ट हैचबैक को पेश किया था और इसे खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ऐसा लग रहा है कि फ्रांसीसी निर्माता C3 के CMP प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर पोर्टफोलियो का और विस्तार करेगी, क्योंकि C3 पर आधारित तीन-पंक्ति वाले वाहन को कुछ सप्ताह पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

7-seater-citroen-c3

4. हुंडई स्टारगेजर

हुंडई स्टारगेजर पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसमें भविष्य की डिज़ाइन भाषा है। हुंडई अगर प्रीमियम एमपीवी स्पेस में प्रवेश करने का फैसला करता है, तो स्टारगेजर एक उपयुक्त विकल्प है। इसमें पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि आमतौर पर हुंडई के प्रीमियम मॉडल में मिलते हैं।

5. नई जेनरेशन किआ कार्निवल

किआ कार्निवल को भारत में जल्द ही नया जेनरेशन मिलने वाला है, जबकि विदेशी बाजारों में इसकी बिक्री पहले से ही जारी है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर अब ज्यादा प्रीमियम है और कई इंजन विकल्पों से लैस है। हालाँकि भारत में इसके 2.2-लीटर डीजल इंजन को जारी रखा जा सकता है। उम्मीद है कि कैरेंस की सफलता को भुनाने के लिए इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा।