
जल्द ही मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी और सी-सेगमेंट एमपीवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा और ये दोनों प्रीमियम कारें कंपनी के नेक्सा शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में जल्द ही दो नई कारों को जोड़ने जा रही है। कंपनी आधिकारिक तौर पर इस हफ्ते 5-डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी, जबकि मारुति की ओर से इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित एक नई एमपीवी को भी जल्द ही पेश किए जाने की उम्मीद है। आइए मारुति की इन दोनों आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।
1. मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी
7 जून, 2023 को मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों की घोषणा की जाएगी। इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी ने जनवरी में हुए 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत की थी। भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च हो रही 5-डोर जिम्नी चौथी जनरेशन की ग्लोबल जिम्नी पर आधारित है। ये अपने थ्री-डोर सिबलिंग से बड़ी है और इसमें ज्यादा स्पेस भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी 1.5 लीटर 4-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक शामिल है। यह इंजन 105 पीएस की अधिकतम पावर और 134.2 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। ये इंजन मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प में उपलब्ध है। इसके अल्फा और जेटा वेरिएंट में Suzuki AllGrip Pro 4WD सिस्टम मानक फिटमेंट के रूप में दिया गया है।
2. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी (एंगेज)
हाल ही में मारुति द्वारा एक नई फ्लैगशिप प्रीमियम एमपीवी के लॉन्च की पुष्टि की गई थी और ये पूरी तरह से इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। आगामी मारुति सुजुकी सी-सेगमेंट एमपीवी को एंगेज नाम दिया जा सकता है, क्योंकि इस नाम को भारत में ब्रांड द्वारा ट्रेडमार्क किया गया है। यह संभावित रूप से मारुति सुजुकी को आपूर्ति की जाने वाली पहली क्रॉस-बैज टोयोटा कार बन जाएगी।

मारुति सुजुकी एंगेज ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) तकनीक के साथ ब्रांड की पहली कार होने वाली है। इसके अलावा, यह टोयोटा के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाली पहली मारुति सुजुकी कार भी होगी। इसे अगले दो महीनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है और ये पहली पूरी तरह से हाइब्रिड मारुति सुजुकी एमपीवी होगी। इसमें 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड TNGA एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। इंजन की पावर और माइलेज इनोवा हाइक्रॉस की तरह ही होने वाला है।