मारुति सुजुकी YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में करेगी पेश

toyota electric suv concept

मारुति सुजुकी YY8 इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 की शुरुआत में बिक्री के लिए जा सकती है और अगले महीने 2023 ऑटो एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को पेश किया जाएगा

मारुति सुजुकी 2023 ऑटो एक्सपो में एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट का अनावरण करेगी। यह इस दशक के मध्य तक आने की प्रतीक्षा कर रहे ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक कार के विचार को प्रकट करेगी। फिलहाल इसे इंटरनल इस्तेमाल के लिए YY8 का कोडनेम दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट के उत्पादन मॉडल को टोयोटा भी अपने बैनर तले लॉन्च करेगी। इसके अलावा मारुति YTB और 5-डोर जिम्नी एसयूवी का भी डेब्यू करेगी।

बता दें कि 2018 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी ने Future S कॉन्सेप्ट का अनावरण किया था और दो साल बाद ऑटो एक्सपो 2020 में Futuro-e कॉन्सेप्ट को पेश किया था। वहीं मारुति सुजुकी YY8 के उत्पादन वर्जन को 2025 की शुरुआत में घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किया जाएगा क्योंकि भारत एक उत्पादन केंद्र के रूप में कार्य कर सकता है।

यह गाड़ी अपने इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन के साथ मारूति सुजुकी के नए डिजाइन भाषा की अग्रदूत होगी। इस कार की लंबाई लगभग 4.2 मीटर पर होगी, जो हुंडई क्रेटा मिडसाइज एसयूवी के समान होगी और इसमें 2.7 मीटर लंबा व्हीलबेस होगा। इस प्रकार यह इलेक्ट्रिक टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, BYD Atto 3 और आगामी महिंद्रा एक्सयूवी400 से मुकाबला करेगी।

toyota electric suv

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस्तेमाल किए जाने वाले टोयोटा के 40PL से प्राप्त 27PL प्लेटफ़ॉर्म द्वारा समर्थित, मारुति सुजुकी YY8 में एक सपाट फर्श और एक बड़ा इंटीरियर होगा, जो समर्पित स्केटबोर्ड प्योर ईवी आर्किटेक्चर का लाभ उठाएगा। यह दो बैटरी पैक से लैस हो सकती है, जिसमें पहला 48 kWh यूनिट होगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।

वहीं दूसरा 59 kWh यूनिट होगा, जो लगभग 500 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। इसके लिए ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एलएफपी सेल बीवाईडी से मंगाए जाएंगे। एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन प्रभावी रूप से YY8 को एक विस्तृत रेंज देंगे।

मारुति सुजुकी कथित तौर पर इसकी कीमत काफी आक्रामक रखेगी और इसे 13 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। इस तरह एक रूमियर इंटीरियर और ज्यादा ड्राइविंग रेंज की पेशकश करते हुए कंपनी प्रतिस्पर्धियों से तगड़ा मुकाबला करेगी।