मारुति सुजुकी 5 जुलाई को भारत में ला रही है नई एंगेज प्रीमियम एमपीवी

maruti suzuki engage rendering-3

Pic Source: andrafebriandesign

मारुति की नई एंगेज प्रीमियम एमपीवी पोर्टफोलियो में सबसे ऊपर होगी और यह इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 5 जुलाई, 2023 को एक बिल्कुल नई प्रीमियम एमपीवी लॉन्च करेगी। मीडिया लॉन्च आमंत्रण के माध्यम से इसकी पुष्टि की गई है और यह टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी। टीज़र आगामी फ्लैगशिप मॉडल के सिल्हूट को दिखाता है जो ब्रांड के घरेलू लाइनअप में XL6 के ऊपर स्थित होगी। इसे नेक्सा डीलरशिप के माधयम से बेचा जाएगा।

इसके अलावा, यह देश के सबसे बड़े कार निर्माता की ओर से सबसे महंगी पेशकश होगी। इसे एंगेज नाम दिया जा सकता है, क्यूंकि मारुति सुजुकी द्वारा इस नाम को ट्रेडमार्क किया है। केवल दो महीनों में मारुति सुजुकी की ओर से यह तीसरा बड़ा लॉन्च होगा क्योंकि फ्रोंक्स को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और कल ही जिम्नी की कीमतों की घोषणा की गई थी।

हाल ही में मारुति सुजुकी एंगेज के ग्रिल, हेडलैंप और टेललैंप का डिजाइन लीक हुआ था। डिजाइन के आधार पर, यह मान लेना सुरक्षित है कि फ्रंट डिज़ाइन ग्रैंड विटारा मिडसाइज एसयूवी से प्रेरित होगा, जिसमें अलग-अलग आवेषण, क्रोमयुक्त रूपरेखा और मोटी क्षैतिज क्रोम बार के साथ एक नया ग्रिल सेक्शन होगा।

क्रोम बार में से एक हेडलैम्प्स को जोड़ने के लिए बाहर की ओर फैली हुई है जो इनोवा हाइक्रॉस में पाए जाने वाले एलईडी यूनिट के समान दिखती है। फ्रंट बम्पर को मामूली संशोधन मिलेगा जबकि रैपअराउंड टेललैंप्स इसके डोनर के समान होने की संभावना है। यह TNGA-C प्लेटफॉर्म और ADAS तकनीक की सुविधा देने वाला पहला मारुति सुजुकी मॉडल होगा।

परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर NA पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन 21 kmpl से अधिक की माइलेज देने में सक्षम है। इसका उत्पादन कर्नाटक में TKM के बिदादी प्लांट में हाइक्रॉस के साथ किया जाएगा।

Pic Source: andrafebriandesign

इनोवा हाईक्रॉस की तुलना में इंटीरियर में मामूली बदलाव होंगे, लेकिन सुविधाओं की सूची काफी हद तक वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के समान ही रहेगी।