मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eVX कॉन्सेप्ट का उत्पादन वर्जन होगी और इसे वित्त वर्ष 2024 तक लॉन्च किया जाएगा
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने हाल ही में अपनी भविष्य की योजनाओं और उत्पाद लाइनअप का खुलासा किया है और यह कंपनी वित्त वर्ष 2030 तक भारत में छह इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने का इरादा रखती है। इस तरह आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार जाहिर तौर पर 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित eVX कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी और इसे वित्त वर्ष 2024 में लॉन्च किया जाएगा।
यह इलेक्ट्रिक कार एक समर्पित स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और इसमें eVX कॉन्सेप्ट की तरह एक कूप-जैसी छत होगी। यह शून्य-उत्सर्जन मॉडल ब्रांड के एक नई डिजाइन भाषा का नेतृत्व कर सकती है। इसे भारत में स्थानीय रूप से विकसित किया जाएगा और साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए निर्मित किया जाएगा। इस कार के रिबैज वर्जन को टोयोटा भी लॉन्च कर सकती है।
इसके सिंगल और ड्यूल मोटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किये जानें की उम्मीद है और इसमें एक बार चार्ज होने पर 550 किमी तक की रेंज हो सकती है। इंडो-जापानी ऑटो प्रमुख इसके साथ सीएनजी, बायो गैस और इथेनॉल-आधारित वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित आईसी-इंजन वाले मॉडलों पर भी अपना ध्यान केन्द्रित करेगी और कुल पोर्टफोलियो का 60 प्रतिशत हिस्सा इसी का होगा।
वहीं शेष 25 प्रतिशत हाइब्रिड वाहनों और 15 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होंगे। नई रणनीति को लागू करने के लिए ब्रांड 2030 के अंत तक 2.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। वित्त वर्ष 2023 में सुजुकी अपने कॉम्पैक्ट वाहनों के लिए अपनी रेंज का विस्तार करने से पहले जापान में एक मिनी कमर्शियल BEV को पेश करेगी।
कंपनी मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नए हाइब्रिड वाहन भी विकसित करेगी, जबकि आठ नए इलेक्ट्रिक दोपहिया भी बाजार में आएंगे। सुजुकी विभिन्न क्षेत्रों में टोयोटा के साथ अपनी परस्पर लाभकारी साझेदारी को और आगे बढ़ाएगी। स्टॉक एक्सचेंज में जारी किए गए दस्तावेज़ से पता चलता है कि मारुति सुजुकी भविष्य को ध्यान में रखते हुए मास मार्केट इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी।
इसमें वैगनआर पर आधारित एक नई ईवी, हसलर EV, हाल ही में प्रदर्शित हुई Fronx ईवी और स्विफ्ट ईवी भी शामिल होगी। कंपनी ग्रैंड विटारा के भी इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश कर सकती है। मारुति सुजुकी मार्च या अप्रैल में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी, जबकि जिम्नी मई या जून तक आएगी। इसके साथ ही देश में टोयोटा इनोवा हाइक्रास का रिबैज वर्जन और नई स्विफ्ट व डिजायर भी पाइपलाइन में शामिल हैं।