मारूति सुजुकी भारत में लॉन्च करेगी 6 कारें – 5-डोर जिम्नी से लेकर नई जेनरेशन स्विफ्ट तक

maruti jimny 5 door

मारुति सुजुकी भारत में लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और जिसके तहत कंपनी 3 एसयूवी सहित कई मॉडलों को लॉन्च करेगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारतीय बाजार में अगले बारह महीनों में कई नए मॉडल पेश करने की योजना बना रही है और कंपनी ने हाल ही में 2023 ऑटो एक्सपो में इसकी झलक भी दिखाई है। कंपनी ने इस मोटर शो में अपने तीन आगामी मॉडलों को भी पेश किया, जिसमें ब्रेजा सीएनजी, फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी और पांच दरवाजों वाली जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी शामिल रही है।

1. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

मारूति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी आने वाले महीनों में बिक्री पर जाएगी और यह परिचित 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, K15C, माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल द्वारा संचालित होगी। सीएनजी बैज को छोड़कर इसके एक्सटीरियर में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। लॉन्च होने के बाद यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सीएनजी पावरट्रेन का दावा करने वाला अपने सेगमेंट का पहला मॉडल बन जाएगा और इसे कई वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

2. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

बलेनो पर आधारित मारुति सुजुकी फ्रोंक्स हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इस कॉम्पैक्ट कूप एसयूवी को मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसकी बुकिंग पहले से ही चल रही है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पावर देने के लिए 1.2-लीटर, एनए पेट्रोल और 1.0-लीटर, टर्बो 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

भारत में जिम्नी को मई 2023 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इस 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर में वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध 3-डोर वाली सिएरा की तुलना में ज्यादा बड़ा आकार है और यह 1.5-लीटर चार सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करेगी। यह सुज़ुकी के ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम के माध्यम से सभी चारों व्हील को पावर ट्रांसफर करेगा और 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी से जुड़ा होगा।

4. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

इस कैलेंडर वर्ष के मध्य या तीसरी तिमाही तक फ्रोंक्स के लॉन्च के बाद भारत में कंपनी एक नई सी-सेगमेंट एमपीवी को भी लॉन्च कर सकती है। इस C-MPV को पोर्टफोलियो में XL6 के ऊपर रखा जाएगा और यह मूलतः टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन होगा। इसमें 2.0-लीटर एनए पेट्रोल और 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन की सुविधा होगी, जिसमें 28 किमी/प्रति लीटर का माइलेज होगा।

5. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और मारुति सुजुकी 2024 की पहली छमाही में इसे बहुत सारे संशोधनों के साथ पेश करेगी। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम होगी और डिजाइन के लिए एक विकासवादी दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। नई स्विफ्ट एक स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो कि 35 किमी/प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

6. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी डिजायर के तीसरे जेनरेशन को भी इसके हैचबैक सिबलिंग स्विफ्ट की लॉन्च के बाद पेश किया जा सकता है। भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इस सेडान में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे, जबकि यह अपने पावरट्रेन विकल्पों को नई जेनरेशन वाली स्विफ्ट के साथ साझा करेगी।