मारूति सुजुकी भारत में फ्रोंक्स और 5-डोर जिम्नी सहित लॉन्च करेगी 5 एसयूवी

maruti vitara 7 seater rendering

मारूति सुजुकी अगले तीन सालों में भारत में कई नई एसयूवी लॉन्च करेगी और यहाँ इन्हीं एसयूवी के बारे में आपको जानकारी दी गई है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर काफी आक्रामक है और इसके तहत अगले तीन सालों में यह कंपनी अपनी घरेलू रेंज को मजबूत करने के लिए कई नई एसयूवी पेश करेगी। साल 2023 में तीन एसयूवी पाइपलाइन में इंतजार कर रही हैं, क्योंकि फ्रोंक्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसके बाद जिम्नी 5-डोर को भी लॉन्च किया जाएगा। यहाँ आपको मारूति सुजुकी की 5 आगामी एसयूवी के बारे में जानकारी दी गई है।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के साथ-साथ जिम्नी की बिक्री भी विशेष रूप से नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से की जाएगी। फ्रोंक्स को विशिष्ट कूप-जैसी रूफलाइन मिलने वाली है और यह बलेनो की तरह ही हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह अपने फीचर्स भी साझा करेगी। इसे पावर देने के लिए 1.2-लीटर एनए पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

maruti-suzuki-fronx-7.jpg

2. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी को आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा और इसे बड़ी रेंज में बेचा जाएगा। इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह पेट्रोल और सीएनजी तकनीक पर चलने वाली पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी।

3. मारुति सुजुकी जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी का उत्पादन अगले महीने शुरू होगा और इसकी कीमतों की घोषणा मई या जून 2023 में की जाएगी। इस 5-डोर लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी में इंटरनेशनल स्पेक मॉडल की तुलना में बड़ा आकार है, क्योंकि यह ज्यादा बड़ी और व्यावहारिक है। इसे पावर देने के लिए 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी से जुड़ा होगा, जो सभी चारों व्हील को पावर भेजेगा।

maruti jimny 5 door

4. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा XL

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को इस दशक के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है और यह मौजूदा 5-सीटर एसयूवी की तुलना में ज्यादा लम्बी होगी। इसमें 1.5-लीटर चार-पॉट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा, जबकि इसके एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव होगा।

5. मारुति सुजुकी ईवीएक्स

maruti evx electric suv-2

मारुति सुजुकी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था, जिसके उत्पादन वर्जन को 2025 में लॉन्च किया जाएगा और यह टोयोटा सिबलिंग को भी जन्म देगा। यह कार एक समर्पित स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।