मारूति सुजुकी भारत में लॉन्च करेगी 5 नई एसयूवी

Maruti Scross

मारुति सुजुकी वर्तमान में 20 लाख रूपए के सेगमेंट में अन्य निर्माताओं से आगे निकलने के लिए नई एसयूवी की एक श्रृंखला पर काम कर रही है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को नए सिरे से परिभाषित करने की कोशिश कर रही है, जिसके जरिए कंपनी न केवल नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है, बल्कि इसके माध्यम से अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की योजनाओं को अमल में लाने की कोशिश कर रही है। हम इस लेख में आपको उन 5 नई एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में मारूति सुजुकी लॉन्च करने की योजना बना रही है-

1. बलेनो पर आधारित टाटा नेक्सन प्रतिद्वंदी

मारुति सुजुकी देश में एक नई सब-4-मीटर क्रॉसओवर को पेश करने की योजना पर कार्य कर रही है। कंपनी ने इस कार को इंटरनल इस्तेमाल के लिए YTB का कोडनाम दिया है। यह कार मूलरूप से बलेनो पर आधारित हो सकती है। जबकि मारुति सुजुकी के पास अपनी लाइन-अप यानी विटारा ब्रेज़ा ही एक सब-4 मीटर एसयूवी है, यह नई क्रॉसओवर कंपनी को एसयूवी स्पेस में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगा।

2. नई जेनरेशन विटारा ब्रेज़ा

भारत में विटारा ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4-मीटर एसयूवी में से एक है। हालांकि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी कारों के लॉन्च के बाद कार को कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। कंपनी ने पिछले साल इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी इसके नए जेनरेशन पर काम कर रही है। नए जनरेशन वाली विटारा ब्रेज़ा के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

3. मारूति सुजुकी जिम्नी (5-डोर)

मारुति सुजुकी ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में तीन दरवाजों वाली जिम्नी सिएरा को प्रदर्शित किया था। तब से ही भारत में इस कार के 5 दरवाजे वाली जिम्नी के लॉन्च की अटकलें लगाई जा रही है। इंडिया-स्पेक जिम्नी को देश में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। मारुति सुजुकी जिम्नी को इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

4. एस-क्रॉस की उत्तराधिकारी

अटकलों की मानें तो मारुति सुजुकी एक नई क्रॉसओवर को लॉन्च करने की योजना बना रही है जो कंपनी के लाइन-अप में ब्रेज़ा के ऊपर होगी। कार को D22 कोडनेम दिया गया है और इसका निर्माण संभवतः बैंगलोर के पास टोयोटा प्लांट में किया जाएगा, जिसके सायकल पार्ट की आपूर्ति मारूति सुजुकी कर सकती है। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह विशिष्ट उत्पाद मिड साइज एसयूवी नहीं होगी और इसे किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनॉल्ट डस्टर, एमजी हेक्टर के मुकाबले पेश नहीं किया जाएगा। इसलिए यह कार एस-क्रॉस की जगह ले सकती है।

5. टोयोटा-मारुति एसयूवी

मारुति सुजुकी कर्नाटक में टोयोटा की बिदादी प्लांट में एक नई एसयूवी का प्रोडक्शन कर सकती है, जिसे दोनों ब्रांडों के तहत बेचा जाएगा। यह एसयूवी वास्तव में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के मुकाबले होगी, जो कि मारुति सुजुकी की लाइन-अप में ब्रेज़ा के ऊपर और टोयोटा के लाइनअप में अर्बन क्रूजर के ऊपर स्थित होगी।

यह कार कार टोयोटा के डीएनजीए (डायहात्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) पर आधारित होगी, जिसे विशेष रूप से उभरते बाजारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। कार में ब्रेजा में ड्यूटी कर रहे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का उत्पन्न करने में सक्षम है। कार के साथ स्टैंडर्ड के रूप में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक की भी पेशकश की जाएगी।

तस्वीरें केवल प्रतीकात्मक हैं