मारूति सुजुकी भारत में लॉन्च करेगी 4 नई एसयूवी – जिम्नी 5-डोर से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी तक

maruti evx electric suv-2

मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में फ्रोंक्स और 5-डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी और उन्हें नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा, इसके अलावा कंपनी कुछ और नई कारों को भी लॉन्च करेगी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अगले कुछ सालों में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो के विस्तार करने की योजना बना रही है और इस साल कंपनी दो नए महत्वपूर्ण मॉडलों को लॉन्च करेगी, जिसमें 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप शामिल है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में इन दोनों कारों को शोकेश किया था और इन्हें क्रमशः मार्च, अप्रैल या मई के आसपास लॉन्च किया जाएगा।

खबरों की मानें तो मारूति सुूजुकी आने वाले महीनों में भारत में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के रिबैज वर्जन को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि ब्रांड की योजना में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है, जिसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। लिहाजा इस लेख में हम आपको मारूति सुजुकी की आने वाली (upcoming maruti SUVs) एसयूवी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स

मारूति सुजुकी की आगामी कारों में पहला नाम फ्रोंक्स कूप एसयूवी है, जो कि ब्रांड की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर आधारित है। इसका डिजाइन काफी हद तक ग्रैंड विटारा से प्रेरित है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर एनए पेट्रोल से पावर प्राप्त करेगी। यह ब्रांड के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित है और इसमें 9-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसी प्रीमियम सुविधाएं शामिल हैं।

maruti suzuki fronx-11

2. मारुति सुजुकी जिम्नी

upcoming maruti SUVs की लिस्ट में दूसरा नाम जिम्नी 5-डोर वर्जन का है, जिसकी बुकिंग भारत में शुरू हो गई हैं। यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी 1.5-लीटर K15B चार-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो स्टैंडर्ड के रूप में सभी चारों व्हील को पावर भेजने के लिए 5-स्पीड एमटी या 4-स्पीड एटी से जुड़ा है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार के आगामी 5-डोर वर्जन से होगा।

maruti jimny 5 door

3. मारुति 7-सीटर एसयूवी

कथित तौर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति वाले वर्जन को भी विकसित किया जा रहा है, जिसके साल 2025 तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह मॉडल भी रेग्यूलर वर्जन की तरह 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी।

4. मारुति सुजुकी YY8

maruti evx electric suv

मारूति सुजुकी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में अपनी ईवीएक्स कॉन्सेप्ट का अनावरण किया है। यह कॉन्सेप्ट मारूति सुजुकी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी को जन्म देगी। फिलहाल इसका कोडनेम YY8 रखा गया है और यह 2WD और 4WD कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकती है। टोयोटा भी इस कार के रिबैज वर्जन को लॉन्च कर सकती है।