मारुति सुजुकी लॉन्च करेगी एंट्री-लेवल की 2 नई कारें- जानें डिटेल

2021 Maruti alto Rendering

मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) दो नई कारों पर कार्य कर रही है, जिसकी कीमत 5 लाख रूपए से भी कम होने की उम्मीद है। संभावना है कि जिसमे में से एक कार सेलेरियो को रिप्लेस कर सकती है

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) फिलहाल दो नई कारों पर कार्य कर रही है, जिसकी कीमत 5 लाख रूपए से भी कम होने की उम्मीद है। ये ब्रांड के एन्ट्री लेवल म़ॉडल पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों देखा गया है, कई कंपनियों ने भारत में लागू हुए कड़े उत्सर्जन मानदंडो को देखते हुए 5 लाख तक के सेगमेंट को अनदेखा कर दिया है।

इतना ही नहीं इन कारों को क्रैश टेस्ट रेगुलेशन में भी बहुत कम अंक प्राप्त हुए हैं। लिहाजा मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) इसी स्पेस को भरने और नई संभावनाओं को तलाशने के लिए दो कारें पेश कर सकती हैं। कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कंपनी के ये दो मॉडल 800 सीसी और 1.0-लीटर के होंगे, जो पेट्रोल इंजन से संचालित होंगे।

ध्यान देने वाली बात ये है कि मारूति सुजुकी भारत में मारूति ऑल्टो (Maruti Alto) को 800 सीसी इंजन के साथ बेचती है, जबकि मारूति सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) की बिक्री 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर गैसोलीन यूनिट के साथ किया जाता है। इन दोनों कारों को लंबे समय से कोई अपग्रेड प्राप्त नहीं हुआ है। लिहाजा कंपनी इन्हें रिप्लेस कर सकती है। हालांकि हम इसकी पूष्टि नहीं करते हैं, लेकिन ऐसा होना की पूरी संभावना है।

Maruti Celerio

इस इंडो-जापानी निर्माता ने साल 2019 की शुरुआत में तीसरे जेनरेशन की वैगन आर (WagonR) को पेश किया और ये मॉडल काफी सफल रहा, जबकि 2019 के फेस्टिव सीजन में आई मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso) भी ब्रांड के लिए नया खिलाड़ी बनकर उभरी है। हालांकि कुछ प्रमुख कार निर्माताओं ने बजट सेगमेंट को छोड़ दिया है, लेकिन मारुति सुजुकी लंबे समय से भारतीय कार बाजार की लीडर रही है। इसलिए नए लॉन्च के साथ अपनी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

कंपनी को उम्मीद है कि अगले एक या दो सालों में 5 लाख सेगमेंट में प्रति वर्ष लगभग पांच लाख यूनिट की बिक्री कर सकती है। इसलिए सेलेरियो को रिप्लेस करने के लिए नए मॉडल को लाने की तैयारी में है। इसे YNC कोडनेम दिया गया है, जो कि नई स्टाइलिंग, नए इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इस कार को इस साल के आखिर या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम होगी।

इसी तरह दूसरी कार ऑल-न्यू 800 cc मॉडल है, जिसका कोडनाम Y0M रखा गया है। कंपनी इस कार को 2021 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है, जबकि मौजूदा ऑल्टो 800 की बिक्री जारी रहेगी या नहीं? यह नई कार के लॉन्च के वक्त तय किया जाएगा। इसके बाद ही मारूति ऑल्टो (Maruti Alto 800) का भविष्य तय हो सकेगा।