मारुति सुजुकी अगले साल लॉन्च करेगी 2 हाइब्रिड कारें, मिलेगा जबरदस्त माइलेज

new gen swift rendering-4

मारुति सुजुकी 2024 कैलेंडर वर्ष में नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च करने की योजना बना रही है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने 5 जुलाई, 2023 को टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के बैज-इंजीनियर्ड संस्करण, इन्विक्टो प्रीमियम एमपीवी को अपने डोनर से सस्ते दामों पर लॉन्च किया था। मारुति इन्विक्टो कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे महँगी कार है और इसे नेक्सा डीलरशिप के माधयम से बेचा जाता है। आपको बता दें कि इन्विक्टो ढाई महीने के भीतर ब्रांड द्वारा लॉन्च की जाने वाली तीसरी बिल्कुल नई कार बन गई है। फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप और जिम्नी लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी पहले से ही बिक्री पर हैं। मारुति सुजुकी अगले साल नई पीढ़ी की स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च करेगी।

1. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नई जेनेरशन स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा और इसे विदेशी धरती पर कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इस साल के अंत से पहले या 2024 की शुरुआत में जापान में इसके वर्ल्ड प्रीमियर होने की उम्मीद है। इसे अगले कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है और प्रमुख आकर्षणों में से एक इसका नया हाइब्रिड इंजन होगा।

next-gen-Suzuki-Swift-2

1.2 लीटर तीन-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लाइनअप में शामिल होगा और इसे मिड-स्पेक और टॉप-एंड वेरिएंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। मौजूदा इंजन अपनी ड्यूटी जारी रखेगा और इसे मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाएगा।

2. नई जेनेरशन मारुति सुजुकी डिजायर

स्विफ्ट की तरह, नई पीढ़ी की डिजायर को भी एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट मिलेगा। इसमें हैचबैक सिब्लिंग की तरह कई समानताएं देखने को मिल सकती हैं। तीसरी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर 2024 की दूसरी छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है और इसमें उसी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया जाएगा जो 2024 स्विफ्ट में दिया जाना है।

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

इन दोनों मॉडलों में नए फीचर्स और तकनीक की मदद से इंटीरियर को और एडवांस बनाया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें दिया जाने वाला पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा और यही इनकी सबसे बड़ी खासियत होने वाली है।