मारूति सुजुकी भारत में लाएगी 5 नई कारें – 5-डोर जिम्नी से लेकर नई स्विफ्ट तक

Maruti-Suzuki-YTB-Baleno-Cross-Rendered

मारूति सुजुकी जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में YTB बलेनो क्रॉस के साथ-साथ जिम्नी 5-डोर की वैश्विक शुरुआत कर सकती है

मारुति सुजुकी भारत में अगले एक से दो सालों में कई नए मॉडल लाने की योजना बना रही है, जिनके साथ देश की यह सबसे बड़ी कार निर्माता न केवल अपने घरेलू पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी, बल्कि अपने बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने के लिए नए सेगमेंट में प्रवेश करेगी। यहाँ हमने मारुति सुजुकी के 5 आगामी कारों के बारे में जानकारी दी है।

1. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर

ऑटो एक्सपो में इंडो-जापानी निर्माता जिम्नी के 5-डोर को भी बाजार लॉन्च से पहले प्रदर्शित कर सकती है। इसका मुकाबला आगामी महिंद्रा थार 5-डोर और गुरखा से होगा। इसमें 3-डोर सिएरा की तुलना में लंबा व्हीलबेस होगा और इसे कई सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बेचा जा सकता है। इस एसयूवी में 1.5-लीटर चार-पॉट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

2. मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस (YTB)

मारूति सुजुकी बलेनो पर आधारित बलेनो क्रॉस बिक्री से पहले जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। इसे फिलहाल YTB कोडनेम दिया गया है और यह संभवतः अपने प्रीमियम हैचबैक सिबलिंग के समान हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 100 पीएस की क्षमता वाले 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित होगा और इसमें कूपे जैसी रूफलाइन होगी।

3. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट

नई जेनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कथित तौर पर 2024 की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा। खबरों की मानें तो ग्लोबल-स्पेक ऑल-न्यू स्विफ्ट अगले साल किसी समय अपना वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। कहा जा रहा है कि आगामी कॉम्पैक्ट हैचबैक में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें 35-40 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगा। इसे मौजूदा 1.2-लीटर चार-सिलेंडर K12N पेट्रोल यूनिट के साथ बेचा जाएगा।

Rendering Source: CARSCOOPS

4. मारुति सुजुकी सी-एमपीवी

टोयोटा 25 नवंबर को भारत में इनोवा हाईक्रॉस का अनावरण करेगी और इसके बाद 2023 ऑटो एक्सपो में इसे लॉन्च किया जा सकता है। यह संभवतः मारुति सुजुकी को आपूर्ति की जाने वाली पहली क्रॉस-बैज टोयोटा कार बन जाएगी। इसमें ग्रैंड विटारा की तरह स्टाइल हो सकता है और यह 2.0-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित होगी।

5. नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर

भारत में केवल स्विफ्ट की ही नहीं डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान के भी नए जेनरेशन को पेश करने की योजना बनाई जा रही है और इसे भी 2024 की पहली तिमाही में स्विफ्ट की तरह स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह इंजन 35-40 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकता है, जबकि कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर को भी बड़े पैमाने पर अपडेट किया जाएगा।