
अगले 2 सालों में, Maruti Suzuki भारत में 4 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है
मारुति सुजुकी अपने अब तक के सबसे बड़े प्रोडक्ट प्लान की तैयारी कर रही है। कंपनी अब तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट पर खास ध्यान दे रही है। मौजूदा मॉडलों की लगातार सफलता के बाद, अब ब्रांड अपने यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो को और बढ़ाने की तैयारी में है। कई नई एसयूवी पर काम पहले से चल रहा है, जो दिखाता है कि मारुति भारतीय बाज़ार के सबसे तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है। कार निर्माता सभी प्रमुख एसयूवी सेगमेंट में अपनी पैठ बनाने की दिशा में काम कर रहा है और फिलहाल उसके चार नए मॉडल पाइपलाइन में हैं।
1. Maruti Suzuki e Vitara
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा लॉन्च करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि यह दिसंबर तक नेक्सा शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह कार खास हार्टेक्ट ई-प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें आधुनिक फीचर्स के साथ बेहतरीन सुरक्षा मानक शामिल होंगे। यह मॉडल कुछ विदेशी बाजारों में पहले से बेचा जा रहा है, जबकि भारत के लिए इसका निर्माण मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा।

आगामी ई विटारा दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होगी और दोनों ही फ़ास्ट-चार्जिंग तकनीक के अनुकूल हैं। बड़े पैक से प्रति चार्ज 500 किमी से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे कुशल इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाती है। अंदर की ओर, मारुति इस एसयूवी में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल कर रही है, जिनमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आदि शामिल हैं।
2. Maruti Suzuki 7-सीटर SUV

मारुति सुज़ुकी कतिथ तौर पर ग्रैंड विटारा के तीन-पंक्ति (7-सीटर) वर्जन पर काम करने पर विचार कर रही है। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए होगा जो ज़्यादा जगह और प्रीमियम लुक चाहते हैं। नया वर्जन महिंद्रा XUV700 और टाटा सफारी जैसी एसयूवी को टक्कर देगा और इसे एक पारिवारिक और अपमार्केट विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा। अगर इस प्रोजेक्ट को मंज़ूरी मिलती है, तो विस्तारित ग्रैंड विटारा अगले दो सालों में लॉन्च की जा सकती है।
3. Maruti Suzuki Micro SUV

मारुति सुजुकी एक बिल्कुल नई माइक्रो एसयूवी पर काम कर रही है, जिसके 2026 के अंत और 2027 की शुरुआत के बीच लॉन्च होने की संभावना है। ब्रांड के लाइनअप में ब्रेज़ा से नीचे स्थित, यह आगामी मॉडल टाटा पंच और हुंडई एक्सेंट जैसी सेगमेंट की अग्रणी कारों को कड़ी टक्कर देगी। इसकी प्रमुख विशेषताओं में मारुति का अगली पीढ़ी का इन-हाउस हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल हो सकता है, जिससे 35 किमी/लीटर से अधिक की माइलेज मिलने की उम्मीद है।
4. Maruti Suzuki Fronx Hybrid

ऐसा माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का एक हाइब्रिड वर्जन तैयार कर रही है। इसमें कंपनी का स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है, जो इस समय निर्यात-स्पेक डिज़ायर में मौजूद है। इसके अलावा, इस हाइब्रिड वर्जन में ADAS जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है, जिससे यह टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के मामले में और ज़्यादा एडवांस बनेगी।