आगामी मारुति सुजुकी एसयूवी की सूची में तीन नए मॉडल शामिल हैं और इन्हें अलग-अलग सेगमेंट में पेश किया जाएगा
मारुति सुजुकी वर्तमान में अपनी एसयूवी लाइनअप के दम पर बेहतरीन बिक्री कर रही है। कंपनी ने इसके दम पर भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी निर्माता के रूप में अपनी स्थिति सुरक्षित कर ली है। विभिन्न सेगमेंट में तीन नए मॉडलों के लॉन्च से कंपनी के पोर्टफोलियो को और बढ़ावा मिलेगा। हम आपके लिए मारुति सुजुकी के एसयूवी पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली आगामी कारों की सूची लेकर आए हैं।
1. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के आगामी थ्री-रो वेरिएंट को आंतरिक रूप Y17 कोडनेम दिया गया है। कंपनी इसे 6 या 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। मारुति सुजुकी इसे अगले साल यानी 2025 में लॉन्च करेगी। ये 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जिसे टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के साथ साझा किया जाता है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रुपये से ज्यादा होगी।
2. मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी
मारुति सुजुकी की माइक्रो एसयूवी 2026 या 2027 के लिए निर्धारित है। इसका मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे प्रतिस्पर्धियों से होगा। ब्रेज़ा कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे स्थित, इस 5-सीटर मॉडल में 1.2 लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग करने का अनुमान है, जो इस साल स्विफ्ट की आगामी पीढ़ी में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टर जेट तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को शामिल करने के साथ अपनी शुरुआत करेगा।
मारुति सुजुकी Y43 मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्पों के साथ आ सकती है। अपने टॉप-स्पेक ट्रिम्स में ये मॉडल 6 एयरबैग, 9-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कनेक्टेड कार टेक सहित कई फीचर्स से लैस होने वाली है।
3. मारुति सुजुकी ईवीएक्स
2024 के अंत तक मारुति सुजुकी eVX कॉन्सेप्ट का उत्पादन संस्करण लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसे शुरुआत में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह पांच सीटों वाली इलेक्ट्रिक वाहन टाटा कर्व और हुंडई क्रेटा ईवी जैसे आगामी मॉडलों को टक्कर देगी। दो बैटरी पैक के साथ, इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने टॉप-एंड वेरिएंट में 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज हासिल करने का अनुमान है। इंटीरियर में उन्नत सुविधाएँ प्रदर्शित होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से ऊपर शुरू होने की अधिक संभावना है।