भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री 25 लाख यूनिट के हुई पार

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारतीय बाजार में पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसकी बिक्री 25 लाख यूनिट को पार कर गई है

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है और इसे ब्रांड ने पहली बार साल 2005 में पेश किया था, तब से यह कार मारूति सुजुकी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बनी हुई है और अब तक इसे भारत में तीन बार नए जेनरेशन मिल चुके हैं। स्विफ्ट भारत में तीन मौकों पर ICOTY पुरस्कार जीतने वाली एकमात्र कार भी रही है।

अब मारूति सुजुकी ने घोषणा की है कि भारतीय बाजार में स्विफ्ट की बिक्री का आकड़ा 2.5 मिलियन यानि 25 लाख यूनिट को पार कर गया है। कंपनी ने यह उपलब्धि 16 सालों के सफर में प्राप्त की है और अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि स्विफ्ट देश की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है और इसने भारतीयों का दिल जीता है।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2005 में अपने लॉन्च के साथ स्विफ्ट ने भारत में हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी और देश की इस सबसे सम्मानित प्रीमियम हैच को तीन बार प्रतिष्ठित ICOTY पुरस्कार मिल चुका है। स्विफ्ट की हर जेनरेशन भारत की पसंदीदा रही है और इसने 2.5 मिलियन से अधिक प्रशंसको के साथ लोगों का दिल जीत लिया है।

2021 Maruti Swift-5शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भी स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और इसने अपने स्पोर्टी लुक और पावर-पैक प्रदर्शन के साथ शानदार विरासत बनाई है। हमारा मानना है कि स्विफ्ट केवल एक कार नहीं है, बल्कि यह एक भावना है, जिसने हैचबैक को लेकर बनी कई नकारात्मक धारणाओं को चुनौती दी है। स्विफ्ट ब्रांड की यह सफलता इसे मिले खरीददारों के प्यार का प्रमाण है।

कंपनी का दावा है कि स्विफ्ट को 35 वर्ष से कम आयु के 52 प्रतिशत से भी अधिक खरीददारों का प्यार मिल चुका है और ब्रांड ने इसे लगातार विकसित हो रहे युवा खरीददारों की बदलती आकांक्षाओं से मेल खाने के लिए रिफ्रेश किया है। कंपनी ने कहा कि हम अपने खरीददारों से निरंतर समर्थन के बिना यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं कर सकते थे। इसलिए हम उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं।

2021 Maruti Swift-3बता दें कि इस साल की शुरूआत में भी मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट को ड्यूल-टोन कलर स्कीम, नए ग्रिल और ज्यादा पावर के साथ अपग्रेड किया था। इस कार को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और रिमाइंडर, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, इंटरनल विंग मिरर और फ्रंट 12 वी सॉकेट आदि मिलते हैं।

मारूति सुजुकी स्विफ्ट 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है। मारूति सुजुकी जल्द ही भारतीय बाजार में स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को भी उतारने की योजना बना रही है। वर्तमान में स्विफ्ट कीमत 5.73 लाख रुपए से लेकर 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक है।