भारत में मारुति सुजुकी Swift की बिक्री 23 लाख यूनिट के पार

Maruti-Suzuki-Swift

भारत में लोकप्रिय मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री 23 लाख यूनिट के पार हो गई है और साल 2018 में इस हैचबैक की नई पीढ़ी को लॉन्च किया गया था

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक मारूति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की 23 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार करके एक नई उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने पहली बार भारत में स्विफ्ट को साल 2005 में लॉन्च किया था और तब से अब तक के 15 वर्षों के सफर में यह उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही है।

इस हैचबैक ने भारत में कार निर्माता की किस्मत को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह कार शुरुआत से ही इंडो-जापानी कार निर्माता के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है। मौजूदा पीढ़ी की स्विफ्ट को घरेलू बाजार में ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री), शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट 15 मिलियन से अधिक ग्राहकों के साथ पिछले 15 वर्षों में देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक रही है। भारत में हेल्थ क्राइसिस के बाद भी साल 2020 में स्विफ्ट की 160,700 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

उन्होंनें कहा कि हम अपने ग्राहकों को उनके निरंतर समर्थन और स्विफ्ट ब्रांड में विश्वास करने के लिए धन्यवाद देते हैं और हमें विश्वास है कि निरंतर ग्राहक सहायता के साथ स्विफ्ट भविष्य में भी कई और उपलब्धि हासिल करेगी। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार करने में 5 साल लग गए थे, लेकिन हैचबैक ने अगली 5 लाख की बिक्री का आंकड़ा सिर्फ 3 साल में हासिल कर दिया था। मारुति ने स्विफ्ट की 15 लाख यूनिट की बिक्री 2016 में कर ली थी। कंपनी को 23 लाख का आकड़ा छूने में महज चार साल लगे।

भारत में कॉम्पैक्ट हैचबैक स्पेस में, मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट का मुकाबला मुख्य रूप से हुंडई ग्रैंड i10 और फोर्ड फिगो के साथ है। 2020 में भी मारूति सुजुकी ने स्विफ्ट की 160,700 यूनिट बेची है, जबकि हुंडई ग्रैंड आई 10 हैचबैक की लगभग 82,000 यूनिट और फोर्ड फिगो की 2020 में केवल 2,600 यूनिट की बिक्री हुई है।

 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। मारुति स्विफ्ट 1.2-लीटर K12 4-लीटर इंजन के साथ आती है जो 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करती है। इंजन को स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और वैकल्पिक 5-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ पेश किया जाता है और इसकी माइलेज 22 किमी प्रति लीटर है।