भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी लॉन्च जल्द हो सकती है लॉन्च

Maruti Suzuki Swift

सीएनजी किट मारूति सुजुकी स्विफ्ट के केवल एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि एलएक्सआई वेरिएंट है

मारुति सुजुकी स्विफ्ट घरेलू कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सबसे लोकप्रिय कार रही है और इसने मार्कट में अपनी बिक्री के हर रिकॉर्ड को तोड़े हैं। भारत में यह हैचबैक अब भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और इसे इसका किफायती इंजन, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और दमदार लुक देश में लोकप्रिय बनाने में मदद करता है।

देश में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों के बाद मारूति सुजुकी ने डीजल से चलने वाली कारों को बंद कर दिया है और अपना ध्यान ग्रीनर इनेर्जी विकल्प की ओर भी केन्द्रित कर रखा है। इसके तहत कंपनी ने सीएनजी कारों पर अपना ध्यान देने का फैसला किया है। हाल ही में मारूति सुजुकी ने कहा है कि वह देश में अपने सीएनजी रेंज का विस्तार करेगी।

लिहाजा उम्मीद है कि मारूति सुजुकी घरेलू बाजार में जल्द ही अपनी सबसे लोकप्रिय कार स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन को पेश करेगी। माना जा रहा है कि सीएनजी किट स्विफ्ट के केवल एंट्री लेवल वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जो कि एलएक्सआई वेरिएंट है। इस तरह कंपनी स्विफ्ट की पेशकश को और भी आकर्षक बना देगी और इस रेंज का विस्तार भी होगा।

 

maruti swiftभारत में एलएक्सआई वेरिएंट को 14-इंच स्टील व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और रिमाइंडर, हाई-स्पीड वार्निंग अलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट, एयर कंडीशनिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, इंटरनल विंग मिरर और फ्रंट 12 वी सॉकेट के साथ पेश किया जाता है। उम्मीद है कि सीएनजी वेरिएंट के साथ इन सभी फीचर्स को आगे बढ़ाया जाएगा।

इस साल की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट को ड्यूल-टोन कलर स्कीम, अपग्रेड ग्रिल और ज्यादा पावर वाले 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ अपग्रेड करके पेश किया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल है।

2021 Maruti Swift-3

वर्तमान में बेस स्विफ्ट एलएक्सआई वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए रखी गई है, जबकि एस-सीएनजी वेरिएंट की कीमत लगभग रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले 80,000 से 90,000 रूपए ज्यादा होने की उम्मीद है। वर्तमान में देश में मारूति सुजुकी स्विफ्ट को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के कुल चार ट्रिम्स में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 5.73 लाख रुपए से लेकर 8.41 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक रखी गई है।