भारत में मारुति सुजुकी सुपर कैरी एलसीवी की बिक्री हुई 1 लाख यूनिट के पार

Maruti Super Carry

मारुति सुजुकी सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) ने अपने लॉन्च के केवल पांच सालों में 1 लाख की बिक्री का आकड़ा पार लिया है

मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक ने केवल 5 सालों में 1 लाख यूनिट की बिक्री के आंकड़े को पार कर लेने में कामयाबी हासिल की है। इसे पहली बार 2016 में भारत में लॉन्च किया गया था। सुपर कैरी को सब-वन-टन लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में पेश किया जाता है।

इस मिनी ट्रक को भारत भर में 335 से अधिक मारुति सुजुकी वाणिज्यिक आउटलेट्स पर बेचा जाता है और यह छोटे मोटे कारोबारियों के बीच कापी लोकप्रिय है। कंपनी सुपर कैरी के साथ अपने वाणिज्यिक चैनल के माध्यम से ईको कार्गो और टूर रेंज (टूर एच1, टूर एस, टूर एम और टूर वी) की भी बिक्री करता है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी डाइरेक्टर (सेल्स और मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर कहा कि सुपर कैरी ने साबित कर दिया है कि मिनी ट्रक शक्तिशाली, ड्राइव करने में आसान, रखरखाव में आसान और मालिक के लिए लाभदायक हो सकते हैं और यही कारण है कि ग्राहक इसकी गुणवत्ता की पुष्टि करते हैं।शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हम अपने ग्राहकों को हम पर भरोसा करने और लाइट कमर्शियल व्हीकल स्पेस में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मिनी ट्रक सुपर कैरी बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। हमें उम्मीद है कि समय के साथ सुपर कैरी की लोकप्रियता में और भी इजाफा होगा।

बता दें कि मारुति सुजुकी सुपर कैरी सेगमेंट में पहला एलसीवी था, जिसे बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल फ्यूल एस-सीएनजी वर्जन मिला था। इसका 1.2-लीटर इंजन 72.4 बीएचपी की पावर और 98 न्यूटन मीटर टॉर्क विकसित करता है, जबकि सीएनजी एडिशन 64.3 बीएचपी की पावर और 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों के रूप में इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।मारूति सुजुकी सुपर कैरी को लॉन्ग व स्लाइडिंग सीट, ड्राइवर इनफार्मेशन डिस्प्ले, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मैन्युअल स्टीयरिंग व्हील, रैक एन्ड पिनियन गियर और पार्किंग ब्रेक्स आदि मिलते हैं, जबकि इसकी कुल लंबाई 3800 मिमी, चौड़ाई 1562 मिमी और इसकी ऊंचाई 1883 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2110 मिमी रखा गया है। इसकी कीमत 4.58 लाख से लेकर 5.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।