Maruti Suzuki Subscribe अब Delhi-NCR और Bengaluru में हुई लॉन्च

Maruti Dzire-2
Current generation Dzire

इस सर्विस के तहत ग्राहक Baleno, Ciaz, XL6, Swift, Dzire, Vitara Brezza और Ertiga को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सदस्यता सेवा की शुरूआत पहली बार पुणे और हैदराबाद में पायलट प्रोजेक्ट के तहत पिछले महीने पेश की गई थी। जहां ऐसा लगता है कि यह कार्यक्रम दोनों शहरों में बहुत अच्छी तरह सफल हुआ है। इसलिए मारूति सुजुकी देश के अन्य शहरों में अपनी कार सदस्यता सेवा का विस्तार करना चाहती है।

इसी विस्तार के तहत कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर (गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम सहित) और बेंगलुरु के लिए भी इसे लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी ने इस सर्विस की शुरूआत ORIX ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज इंडिया, जो कि जापान के ORIX Corporation की सहायक कंपनी है। यह कार सदस्यता कार्यक्रम ग्राहकों को एक नई मारुति सुजुकी कार का उपयोग करने की अनुमति देता है।

इसके तहत ग्राहक कार के लिए मासिक रूप से कुछ रूपए का भुगतान करके इसका मालिकाना हक रख सकते हैं और बड़े स्तर पर रखरखाव, बीमा और रोड साइड सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन सदस्यता बाजार भारत के लिए नया है और इसमें अपार संभावनाएं हैं।

Maruti Suzuki Subscribe

इस सर्विस के तहत ग्राहक Maruti Suzuki Arena डीलरशिप से Swift, Dzire, Vitara Brezza और Ertiga को सब्सक्राइब करना चुन सकते हैं, वहीं Nexa डीलरशिप से Baleno, Ciaz और XL6 का चुनाव कर सकते हैं। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार 12 महीने से लेकर 48 महीने तक की अवधि का चयन कर सकते हैं।

ग्राहक दिल्ली में स्विफ्ट Lxi के लिए 48 महीनों के कार्यकाल के लिए 14,463 रुपये (करों सहित) के रूप में कम से कम एक मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करेंगे। यह सदस्यता सभी समावेशी है और रखरखाव, बीमा और 24×7 रोड साइड सहायता  जैसे खर्चों को कवर करती है। सदस्यता के कार्यकाल के पूरा होने के बाद, ग्राहक वाहन के उन्नयन, विस्तार या बाजार मूल्य पर कार खरीदने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

Maruti XL6

ग्राहक की पसंद के अनुसार, मारुति सुजुकी सब्सक्राइबर कार को सफेद नंबर प्लेट (ग्राहक के नाम पर पंजीकृत) या काली नंबर प्लेट (ओरिक्स के नाम पर पंजीकृत) प्रदान करती है। ORIX मारुति सुजुकी के डीलर चैनल के माध्यम से वाहन के रखरखाव, बीमा कवरेज और रोड साइड सहायता की देखभाल का ध्यान रखेगा। कंपनी ने अगले 2-3 वर्षों में 40-60 शहरों में इस प्रोग्राम को पेशकश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।