मारूति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 में ग्रैंड विटारा की बेचीं 8,000 से अधिक यूनिट

maruti grand vitara-8

अक्टूबर 2022 में मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कुल मिलाकर 8,052 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दर्शाता है कि इसे भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है

मारूति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया था और इसे बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की संयुक्त बुकिंग 2 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है। मारूति सुजुकी ने अक्टूबर 2022 के महीने में ग्रैंड विटारा की कुल मिलाकर 8,052 यूनिट की बिक्री की है और आने वाले महीनों में इसकी बिक्री में और तेज़ी आने की संभावना है।

वहीं पहले महीने मारूति सुजुकी ने ग्रैंड विटारा की कुल 4,769 यूनिट बेची थी। इस तरह इस एसयूवी ने मासिक आधार पर अपनी बिक्री में 68.8 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। बता दें कि भारत में मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से है। यह ब्रांड की अपनी अब तक की सबसे प्रीमियम एसयूवी है, जिसे टोयोटा के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। भारतीय खरीददारों के लिए यह कार सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा के साथ 4 ट्रिम और 15 वैरिएंट में उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत की बात करें तो यह 10.45 लाख रूपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 19.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी स्मार्ट हाइब्रिड इंजन है, जो 103 पीएस की पावर और 136 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।

maruti grand vitara delivery-2
Pic Source: Rinku jain

यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आता है। कंपनी ने 4WD सिस्टम को केवल इस पावरट्रेन के साथ पेश किया है। वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल है, जो इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के साथ मिलकर कार्य करता है और 116 पीएस की संयुक्त पावर विकसित करता है। इस इंजन को केवल ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।

मारूति सुजुकी का दावा है कि इसका स्मार्ट हाइब्रिड इंजन 21.11 किमी प्रति लीटर और स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। ग्रैंड विटारा को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टप्ले प्रो प्लस कनेक्टिविटी, हेड अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम आदि शामिल है।

maruti grand vitara-12

इसके साथ ही यह एसयूवी 6 एयरबैग, वायरलेस चार्जर, डुअल-पैन पैनोरैमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट से भी लैस है, जबकि हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि सेफ्टी पैकेज का हिस्सा हैं।