मारुति सुजुकी ने जून 2023 में बलेनो और फ्रोंक्स की बेची 22,000 से अधिक यूनिट

maruti suzuki fronx-12
Pic Source: Amol Borude

मारुति सुजुकी ने जून 2023 में बलेनो और फ्रोंक्स की कुल मिलाकर 22,000 यूनिट की बिक्री की है, जो भारतीय बाजार में इनकी लोकप्रियता को दर्शाता है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो और फ्रोंक्स की ताबड़तोड़ बिक्री की है। जून 2023 में कंपनी ने दोनों ही कारों की कुल मिलाकर 22,000 से अधिक यूनिट की बिक्री की है। मारुति सुजुकी ने जून 2023 में बलेनो हैचबैक की कुल 14,077 यूनिट की बिक्री की है। जबकि पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में इसकी 16,103 यूनिट की बिक्री की थी।

वहीं दूसरी ओर हाल ही में लॉन्च हुई फ्रोंक्स कूप एसयूवी की कुल मिलाकर 7,991 यूनिट की बिक्री हुई है। जनवरी में आयोजित हुए 2023 ऑटो एक्स्पो में मारुति सुजुकी ने फ्रोंक्स को पहली बार पेश किया था। एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी द्वारा पेश की गई इस एसयूवी ने अपनी शुरुआत के साथ ही मार्केट में अच्छी पकड़ बना ली है।

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में स्थित बलेनो अपने स्टाइलिश डिजाइन और फीचर से भरपूर पेशकश के साथ खरीदारों को आकर्षित करना जारी रखा है। पिछले महीने यह भारत में चौथी सबसे अधिक बिकने वाला वाहन था। बलेनो को पावर देने के लिए 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 89 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है और इसे 5-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। साथ ही सीएनजी विकल्प भी उपलब्ध है, जिसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

maruti suzuki fronx-10

मारुति फ्रोंक्स, बलेनो के समान हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसमें समान इंटीरियर डिजाइन (एक अलग रंग थीम के साथ) है और इसमें समान सुविधाएं और उपकरण हैं। जिसमें 9.0 इंच का टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल आदि शामिल हैं। हालांकि उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण फ्रोंक्स ऊँची है और इसमें एक बड़ी ग्रिल, प्लास्टिक क्लैडिंग, स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन और एलईडी लाइट बार से जुड़े पतले टेल-लैंप मिलते हैं।

वहीं इसमें 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन के अलावा, खरीदार 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (99 बीएचपी की पावर) का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन शक्तिशाली, चलाने में मज़ेदार और काफी ईंधन-कुशल है।

maruti baleno_
Pic Source: Vaibhav Nande

कंपनी फ्रोंक्स को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 13.13 लाख रुपये (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं बलेनो की शुरुआती कीमत 6.61 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 9.88 लाख रूपए (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम) तक जाती है।