अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो की बेचीं 7,000 से भी ज्य़ादा यूनिट

Suzuki Spresso_-8

भारत में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का मुकाबला रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो के साथ-साथ अपने ही ब्रांड की मारुति सुजुकी ऑल्टो से भी है

मारूति सुजुकी ने साल 2019 में मारूति सुजुकी एस-प्रेसो को लॉन्च किया था, जिसे भारतीय खरीदारों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह एंट्री-लेवल की कार बिक्री के मामले में हर महीने अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसकी स्टाइलिंग, अच्छी हाइट, कलर स्कीम, इक्वीपमेंट के साथ-साथ इसकी आकर्षक कीमत लोगों को लुभा रही है।

हम अप्रैल 2021 के महीने में मारूति एस-प्रेसो की बिक्री की बात करें तो तो इसकी कुल मिलाकर 7,737 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मार्च 2021 में बेची गई 7,252 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 6.7 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह मारूति एस-प्रेसो भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री-लेवल कारों में से एक है।

एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर विकसित गया है और पावर देने के लिए इसे एकमात्र 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 67 पीएस की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह यूनिट वैकल्पिक तौर पर एएमटी के साथ-साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जुड़ी है।

मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इस कार में 21.4 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया गया है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह 21.7 किमी प्रति लीटर का है। एस-प्रेसो देश में पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी आती है, जो कि 59 पीएस की पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है।

फीचर्स के रूप में एस-प्रेसो को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, यूएसबी चार्जर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग आदि मिलते हैं, जबकि सेफ्टी के रूप में इसे डुअल फ्रंटल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर आदि मिलते हैं।

वर्तमान में मारूति एस-प्रेसो की कीमत 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.26 लाख रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। भारत में इस एस-प्रेसो का मुकाबला रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो के साथ-साथ अपने ही ब्रांड की मारूति सुजुकी ऑल्टो से है।