मारुति सुजुकी ने मार्च 2022 में बेची 1.70 लाख से भी अधिक कारें

maruti baleno facelift-16
maruti baleno

मारूति सुजुकी ने मार्च 2022 में घरेलू बाजार में कुल 1,33,861 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,46,203 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट है

मारुति सुजुकी ने मार्च 2022 के लिए अपनी बिक्री के आकड़ों को जारी कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने कुल मिलाकर 1,70,395 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,67,14 यूनिट के मुकाबले 2 प्रतिशत की वृद्धि है। इसमें से 1,33,861 यूनिट की बिक्री घरेलू बाजार में की गई है, जबकि 6,241 यूनिट टोयोटा को आपूर्ति की गई है।

वहीं 26,496 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है। इस तरह मारूति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,33,861 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,46,203 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट है, जबकि फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में 1,33,948 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर स्थिर बिक्री को दर्शाता है।

इसके अलावा मारूति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022 में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल मिलाकर 16,52,653 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें से 13,65,370 यूनिट घरेलू बाजार के लिए रही, जबकि 48,907 यूनिट को टोयोटा को आपूर्ति की गई है। इसके साथ ही 2,38,376 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है।

2022 Maruti Suzuki WagonRअपनी बिक्री के आकड़ों को लेकर मारूति सुजुकी का कहना है कि उसने वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप की कमी के प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए हैं, जिसने पिछले वित्तीय वर्ष में उत्पादन को प्रभावित किया है। कंपनी ने आगे कहा कि स्थिति अप्रत्याशित बनी हुई है। कंपनी आने वाले महीनों में अपनी बिक्री को लेकर काफी सकारात्मक हैं और ज्यादा बढने की उम्मीद जताई है।

मार्च 2022 के महीने में मारुति सुजुकी ने मिनी रेंज में ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल 15,491 यूनिट की बिक्री की है, जो 2021 की इसी अवधि में बेची गई 24,653 यूनिट के मुकाबले 37.1 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि कॉम्पैक्ट रेंज में बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की कुल 82,314 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 82,201 यूनिट के मुकाबले 0.13 फीसदी की वृद्धि है।2021 Maruti celerio_वहीं सियाज मिडसाइज सेडान की पिछले महीने 1,834 यूनिट की गई है, जो मार्च 2021 में बेची गई 1,628 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 12.65 फीसदी की वृद्धि है। मार्च 2022 में यूटिलिटी रेंज में एर्टिगा, एक्सएल6, विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस की कुल 25,001 यूनिट की बिक्री हुई, जो मार्च 2021 में बेची गई 26,174 यूनिट के मुकाबले 4.48 फीसदी की गिरावट है।

इसी तरह मार्च 2022 में मारूति सुजुकी ईको की कुल 9,221 यूनिट की बिक्री हुई, जो मार्च 2021 में बेची गई 11,547 यूनिट के मुकाबले 20.14 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं एलसीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सुपर कैरी की कुल 3,797 यूनिट की बिक्री की है, जो मार्च 2021 में बेची गई 3,315 यूनिट के मुकाबले 14.53 प्रतिशत की वृद्धि है।

मारुति सुजुकी ने हाल के महीनों में कई नए वाहनों को पेश किया है, जिसमें नई जेनरेशन सेलेरियो, सेलेरियो सीएनजी, डिजायर सीएनजी, अपडेटेड वैगनआर और फेसलिफ्टेड बलेनो आदि रही, जबकि अप्रैल 2022 में अपडेटेड एर्टिगा और एक्सएल6 को पेश किए जानें की उम्मीद है। इसके अलावा इस साल नई ब्रेजा और टोयोटा के साथ साझेदारी में विकसित की जा रही एक नई मिडसाइज़ एसयूवी भी पाइपलाइन में है।