अप्रैल 2021 में मारूति सुजुकी ने एक्सएल6 एमपीवी की बेचीं 3,373 यूनिट

Maruti XL6

अप्रैल 2021 में मारूति सुजुकी ने एक्सएल6 की 3,373 यूनिट की बिक्री की है और मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है

मारूति सुजुकी ने अप्रैल 2021 में कुल मिलाकर 1,59,691 यूनिट की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 4.4 फीसदी की गिरावट है। बात एमपीवी सेगमेंट की बिक्री को लेकर की जाए तो इस सेगमेंट में एक बार फिर से मारूति सुजुकी का वर्चस्व रहा और मारूति एर्टिगा 8,644 यूनिट के साथ भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही।

वहीं अप्रैल 2021 में एक्सएल6 की 3,373 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं मार्च 2021 की तुलना में मासिक आधार पर इसकी बिक्री में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक्सएल6 मूलतः एर्टिगा का प्रीमियम वर्जन है, जो कि नेक्सा डीलरशिप के माधयम से बेची जाती है। मारूति सुजुकी भारत में एक्सएल6 को ज़ेटा और अल्फा के साथ दो वेरिएंट में बेचती है, जिसकी कीमत 9.94 लाख रुपए से लेकर 11.73 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है।

पावर देने के लिए मारुति एक्सएल6 को केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन  मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने एक्सएल6 में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है।

maruti-xl6-vs-ertiga-1021x574

फीचर्स के रूप में एक्सएल6 को एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट, एलईडी फॉग लैंप्स, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट आदि मिलते  हैं।

यह मूलतः 6-सीटर एमपीवी है, जिसकी दूसरी पंक्ति में कैप्टेन सीटें दी गई हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एक्सएल6 को ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और फोर्स लिमिटर, ईएसपी और हिल होल्ड मिलता है।

maruti xl6

मारुति सुजुकी और टोयोटा एक साथ मिलकर एक मध्यम आकार की एमपीवी भी विकसित कर रहे हैं, जिसे भारतीय बाजार में दोनों निर्माताओं द्वारा बेचा जाएगा। यह आगामी वाहन टोयोटा के लाइनअप में इनोवा क्रिस्टा के नीचे और मारुति की रेंज में एक्सएल6 से ऊपर होगी। यह नई मध्यम आकार की एमपीवी उसी 1.5L K-सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जो एर्टिगा और एक्सएल6 पर ड्यूटी करता है।