मारूति सुजुकी ने अप्रैल 2021 में बलेनो हैचबैक की बेचीं 16,384 यूनिट

maruti baleno

मारूति सुजुकी बलेनो की कीमत वर्तमान में 5.98 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसका मुकाबला पोलो, टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई आई20, होंडा जैज़ से है

मारूति सुजुकी ने अप्रैल 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,35,879 यूनिट कारों की बिक्री की है, जो कि मासिक आधार पर 7.1 फीसदी की गिरावट है, क्योंकि अप्रैल 2021 के मुकाबले मारूति सुजुकी ने मार्च 2021 में 1,46,203 यूनिट कारों की बिक्री की थी। अप्रैल 2021 में मारूति वैगन आर 18,656 यूनिट के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

लिस्ट में दूसरा स्थान मारूति सुजुकी स्विफ्ट को 18,316 यूनिट के साथ मिला है, जबकि तीसरा स्थान मारूति ऑल्टो को 17,303 यूनिट के साथ मिला। हम बात अप्रैल 2021 में मारूति बलेनो की बिक्री को लेकर करें तो यह कंपनी की बिक्री में चौथे स्थान पर रही है और इसकी 16,384 यूनिट की बिक्री हुई।

हालांकि बलेनो की बिक्री की तुलना मार्च की बिक्री से करें तो यह करीब 4,833 यूनिट कम है, क्योंकि मार्च में बिक्री का आंकड़ा 21,217 यूनिट का था। वहीं इसके प्रमुख प्रतिद्वंदी हुंडई आई20 की 5,002 यूनिट और टाटा अल्ट्रोज की 6,649 यूनिट की बिक्री हुई जो इनके मुकाबले लगभग दो से तीन गुना ज्यादा है।

Baleno

भारत में मारुति की यह प्रीमियम हैचबैक सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिन्हें नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। फीचर्स के रूप मे बलेनो को एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, रियर कैमरा, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ), ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप आदि मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो बलेनो के सभी वेरिएंट्स के साथ रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में पेश किए जाते हैं। पावर देने के लिए इस कार को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 83 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarter

इसके अलावा बलेनो 1.2-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ भी उपलब्ध है, यह यूनिट 90 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड एमटी विकल्प मिलता है, जबकि पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ जोड़ा गया है।

कीमत की बात करें तो वर्तमान में मारूति सुजुकी बलेनो को 5.98 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर बेचा जाता है, जो कि टॉप वेरिएंट में 9.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। भारत में इस प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़, हुंडई आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा और फॉक्सवेगन पोलो से है।