मारुति सुजुकी ने इन्विक्टो की झलक दिखाई, ब्रांड का सबसे महँगा मॉडल जल्द होगा लॉन्च

maruti-invicto-mpv-5.jpg

मारुति सुजुकी ने भारत में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च से पहले इन्विक्टो प्रीमियम एमपीवी का एक टीज़र वीडियो जारी किया है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी आने वाली प्रीमियम एमपीवी इन्विक्टो का पहला टीज़र वीडियो जारी किया है और ये 5 जुलाई, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। देश में इस एमपीवी के लिए बुकिंग मौजूदा नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी हैं। आप 25,000 रुपये का शुरुआती टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।

मारुति सुजुकी इन्विक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का बैज-इंजीनियर संस्करण है और इसमें ग्रैंड विटारा और फ्रोंक्स से प्रेरणा लेते हुए एक अपडेटेड फ्रंट फेसिया मिलता है। इसे एक नया ट्विन हॉरिजॉन्टल ग्रिल स्लैट दिया गया है, जिसमें से एक एलईडी हेडलैंप क्लस्टर को जोड़ने के लिए फैला हुआ है। हाइक्रॉस की तुलना में ग्रिल इंसर्ट भी नए हैं। हाइक्रॉस

टीजर में दिखाई देता है कि मारुति सुजुकी इन्विक्टो में हाईक्रॉस में दिए गए ब्राउन फिनिश के विपरीत ब्लैक लेदर अपल्होस्ट्री होगी और इस प्रकार डैशबोर्ड में डार्क थीम हो सकती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन, पैनोरैमिक सनरूफ, ADAS तकनीक, वेंटिलेटेड सीटें, कई एयरबैग, सेकेंड रो के लिए ओटोमन फंक्शन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेयर्ड डैशबोर्ड आदि दिया गया है।

maruti-invicto-mpv-6.jpg

टीजर में साफ लग रहा है कि इसके एलईडी हेडलैंप यूनिट को ट्रिपल-टियर ट्रीटमेंट मिला है, जो नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बेचे जाने वाले अन्य मॉडलों की याद दिलाता है। मारुति सुजुकी इनविक्टो का आकार इनोवा हाईक्रॉस के समान होगा। साइड प्रोफाइल, लंबे पिलर और पूरा सिल्हूट बिल्कुल वैसा ही है। यहाँ तक ​​कि अलॉय व्हील भी समान हैं।

इसमें दिए गए रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप काफी हद तक टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान दिखते हैं। वहीं, इसके हेडलैंप यूनिट में मामूली अंतर दिखाइ देता है। इसके रियर में और बायीं तरफ इन्विक्टो बैज लगा हुआ और इसमें एक सीधा टेलगेट भी मिलता है। जबकि बम्पर भी इसके डोनर के समान होने वाला है।

maruti invicto mpv-3

मारुति सुजुकी अपनी इस एमपीवी को केवल 2.0 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बेचेगी, जो कि 186 एचपी की पावर विकसित करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को ई-सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।