Maruti Suzuki सितम्बर 2020 डिस्काउंट – Alto से लेकर Baleno तक

Maruti Spresso

मारुति सुजुकी ने सितम्बर 2020 के डिस्काउंट विवरण में भारत भर में दी जाने वाली आकर्षक नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस की पेशकश की है

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री फिलहाल मंदी के दौर से उबर चुका है और कारों की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इस लिस्ट में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की बिक्री न केवल बढ़ी है, बल्कि मासिक आधार पर 16 फीसदी और सलाना आधार पर 21 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। मारूति सुजुकी की बाजार में हिस्सेदारी भी जुलाई 2020 के 47.6 फीसदी की तुलना में अगस्त 2020 में 48.2 फीसदी हो गई है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अकेले भारतीय बाजार में अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 1,13,000 यूनिट की बिक्री करके टॉप पर रही है और अब कंपनी अपनी इसी गति को बनाए रखने को और कारों की खरीद पर सितम्बर 2020 के महीने में एरिना और नेक्सा दोनों डीलरशिप पर आकर्षक छूट और फाइनेंस स्कीम की पेशकश कर रही है

मारूति सुजुकी के एरिना डीलरशिप पर छूट की शुरूआत एंट्री लेवल की कार ऑल्टो 800 से होती है, जिसकी खरीद पर 18,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं, जबकि मारुति एस-प्रेसो को 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

BSVI-Maruti-Suzuki-Wagon-R

Model Cash Discount Exchange Bonus + Corporate Discount
Maruti Alto 800 (Petrol & CNG) Rs. 18,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Maruti S-Presso (Petrol & CNG) Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Eeco (Petrol & CNG) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Wagon R (Petrol) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Wagon R (CNG) Rs. 15,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Celerio (Petrol & CNG) Rs. 25,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Celerio X Rs. 25,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Swift Rs. 15,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti Dzire (Pre-facelift) Rs. 25,000 Rs. 25,000 + Rs. 5,000
Maruti Dzire (Facelift) Rs. 10,000 Rs. 25,000 + Rs. 5,000
Maruti Vitara Brezza Rs. 20,000 + 0
Maruti Ertiga (Petrol & CNG) 0 + Rs. 5,000
Maruti Tour V (Petrol & CNG) Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 7,000
Maruti Tour H2 (Petrol & CNG) Rs. 25,000 Rs. 20,000 + Rs. 15,000
Maruti Tour S (Petrol & CNG) Rs. 15,000 Rs. 25,000 + Rs. 15,000
Maruti Tour M (Petrol & CNG) Rs. 20,000 0 + Rs. 30,000
Maruti Baleno Rs. 10,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Maruti Ignis Rs. 25,000 Rs. 15,000 + Rs. 5,000
Maruti Ciaz Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 5,000
Maruti S-Cross NIL NIL
Maruti XL6 NIL Rs. 20,000 + Rs. 5,000

मारुति सुजुकी वैगन आर और ईको दोनों कारों पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है, जबकि सेलेरियो पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। कंपनी टूर एस के सभी मॉडलों पर कुल मिलाकर क्रमशः 37,000 से 65,000 तक की छूट दे रही है।

कंपनी मारूति स्विफ्ट की खरीद पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है, इस मॉडल के स्पेशल एडिशन पर भी कुल मिलाकर 25,000 रूपए की छूट पाई जा सकती है। पुरानी स्विफ्ट डिज़ायर के स्पेशल वर्जन की खरीद पर 25,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि ओल्ड डिजायर स्पेशल एडिशन पर 25,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarter

कंपनी ब्रेज़ा की खरीद पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है और एर्टिगा पर केवल 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। मारूति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर अपनी कारों पर छूट दे रही है। यहां बलेनो की खरीद पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि एक्सएल6 पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इसी तरह सियाज़ की खरीद पर 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट, 20,000 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है जबकि इग्निस के जेटा वेरिएंट पर 10,000 रूपए, सिग्मा वैरिएंट पर 25,000 और डेल्टा-अल्फा वेरिएंट पर 20,000 रूपए की छूट दे रही है। इसके अलावा इस कार की खरीद पर अतिरिक्त रूप से 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि कंपनी मारुति S-cross पेट्रोल पर किसी भी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।