जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री में हुई 4.3 फीसदी की वृद्धि

maruti baleno

जनवरी 2021 में मारुति सुजुकी ने 1,60,752 यूनिट की बिक्री की है, जो कि 2020 में इसी अवधि के दौरान 1,54,123 यूनिट थी और यह सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की वृद्धि है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने आज नए कैलेंडर वर्ष के पहले महीने की अपनी बिक्री की घोषणा की है, जहाँ कंपनी ने जनवरी 2021 में 1,60,752 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री में 1,42,604 यूनिट, ओईएम सप्लाई में 5,703 यूनिट और एक्सपोर्ट में 12,445 यूनिट शामिल रही। इसके विपरीत 2020 में यह आंकड़ा 1,54,123 यूनिट का था, जो कि सालाना आधार पर 4.3 फीसदी की वृद्धि है।

जनवरी 2021 में ऑल्टो और एस-प्रेसो को मिलाकर 25,153 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि साल 2020 के इसी अवधि के दौरान 25,885 यूनिट थी। इस तरह सालाना आधार पर इनकी बिक्री में 2.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस सहित कॉम्पैक्ट यात्री वाहनों की जनवरी 2020 में 84,940 यूनिट के बेची गई थी।

जबकि जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 76,935 यूनिट का है, जो कि सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत की नकारात्मक गिरावट है। हालांकि पिछले महीने Ciaz ने 1,347 यूनिट की बिक्री की है जबकि जनवरी 2020 में Ciaz की 835 यूनिट्स बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 61.3 प्रतिशत की उत्साहजनक वृद्धि है।

Maruti-Suzuki-Swift

जबकि जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, एक्सएल 6 और विटारा ब्रेज़ा की 23,887 यूनिट्स बेची गई, जो कि जनवरी 2020 के 16,160 यूनिट्स के मुकाबले 45.1 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह ईको की जनवरी 2021 में 11,680 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि जनवरी 2020 के 12,324 यूनिट्स के मुकाबले 5.2 फीसदी की गिरावट है।

हालंकि सुपर कैरी एलसीवी ने नए साल में अच्छी शुरुआत की है जनवरी 2021 में इसकी 3,602 यूनिट की बिक्री हुई जबकि दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 2,407 यूनिट का था, जो कि मासिक आधार पर 49.7 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा और बलेनो की 5,703 यूनिट को टोयोटा को अर्बन क्रूजर और ग्लैन्ज़ा के रूप में आपूर्ति की।

BS6 Scross Petrol

टोयोटा ग्लैंजा और क्रूजर को मिलाकर अब तक 50,000 यूनिट से भी अधिक की बिक्री कर चुकी है। बता दें कि टोयोटा बलेनो के रिबैज वर्जन ग्लैंजा को भारत में 2019 में लॉन्च किया था, जबकि विटारा ब्रेजा के रिबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर को साल 2020 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया गया था। इन दोनों कारों को भी भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

पिछले महीने घरेलू बिक्री और ओईएम आपूर्ति में 2.6 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, क्योंकि 1,48,307 यूनिट की बिक्री हुई। विदेशों में निर्यात पिछले महीने 12,445 यूनिट का था, जबकि 2020 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9,624 यूनिट का था। इसमें 29.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारत में सुजुकी जिम्नी का निर्यात शुरू हो गया है और भारत वैश्विक स्तर पर ऑफ-रोड एसयूवी की मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।