फरवरी 2021 में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री में दर्ज हुई 8.3 फीसदी की वृद्धि

2021-Maruti-Swift-2.jpg

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2021 में कुल मिलाकर 1,64,469 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल के 1,47,110 यूनिट के मुकाबले 11 फीसदी की वृद्धि है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने आज फरवरी 2021 के महीने में की गई अपने बिक्री के आकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में जहाँ 1,47,483 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, वहीं निर्यात का आंकड़ा 11,486 यूनिट का रहा। इसके अलावा मारूति सुजुकी ने टोयोटा को OEM के तहत 5,900 यूनिट की आपूर्ति की है।

इस तरह मारूति सुजुकी ने फऱवरी 2021 में कुल मिलाकर 1,64,469 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके विपरीत मारूति सुजुकी ने पिछले साल फरवरी 2020 में कुल मिलाकर 1,47,110 यूनिट की बिक्री की थी। हालांकि इस वित्त वर्ष में (अप्रैल 2020-फरवरी 2021) देश की इस सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने निर्यात और घरेलू बिक्री दोनों को मिलाकर 12,90,847 यूनिट की बिक्री की है।

इसके विपरीत पिछले साल इसी दौरान यह आंकड़ा 14,79,505 यूनिट का था, जो कि ओवरआल 12.8 फीसदी की गिरावट है और कुल मिलाकर करीब 90,847 यूनिट तक की कमी आई है। कंपनी की बिक्री में मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट ने प्रमुख योगदान दिया है और इनकी मदद से मारुति सुजुकी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 7.3 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है।

Maruti Dzire-2

ऑल्टो और एस-प्रेसो को मिलाकर 23,959 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि 12.9 प्रतिशत की गिरावट है, लेकिन फरवरी 2021 में वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस जैसे एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट मॉडलो की 80,517 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल केवल 69,328 यूनिट थी। सालाना आधार पर यह 15.3 फीसदी की वृद्धि है।

फरवरी 2021 में मारूति सियाज की भी 1,510 यूनिट बेची गई है, जो कि 40.6 फीसदी की गिरावट है, क्योंकि कंपनी ने पिछले साल इस कार की 2,544 यूनिट की बिक्री की थी। यूटिलिटी रेंज में पिछले महीने बिक्री में स्वस्थ वृद्धि देखी गई और Ertiga, S-Cross, Vitara Brezza और XL6 ने 2020 के 22,604 यूनिट के मुकाबले इस साल 26,884 यूनिट का योगदान दिया है।

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

इस तरह यूटिलिटी सेगमेंट में मारूति सुजुकी ने 18.9 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है, जबकि ईको की 2020 में 11,227 यूनिट बेची गई थी, जो कि इस साल बढ़कर 11,891 यूनिट हो गई है और यह सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत की वृद्धि है। सुपर कैरी की 2,722 यूनिट बेची गई और इसमें 507.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके अलावा इंडो-जापानी निर्माता ने क्रमशः विटारा ब्रेज़ा और बलेनो की 5,500 यूनिट को टोयोटा को अर्बन क्रूजर और टोयोटा ग्लैन्ज़ा के रूप में दी और टोयोटा अब तक इन दोनों कारों की 50,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है। फरवरी 2020 की तुलना में फरवरी 2021 में OEM आपूर्ति में 103.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,699 यूनिट रही।

अकेले निर्यात 11.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुआ और हाल ही में ब्रांड ने भारत में अपने प्लांट से दो मिलियन कारों को निर्यात के आंकड़े को पार करने की घोषणा की है। बता दें कि टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी में भविष्य में कई और रिबैज मॉडल पेश होने की संभावना है। खबर है कि दोनों जापानी ब्रांड एक मिड साइज एसयूवी और सी-सेगमेंट एमपीवी पर काम कर रहे हैं।