सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री – ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा

2021-Maruti-Swift-2.jpg

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 66,415 यूनिट की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2020 में यह आंकड़ा 150,040 यूनिट का था

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने सितंबर 2021 में अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 86,380 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें घरेलू बाजार में 66,415 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि 2,400 यूनिट ओईएम आपूर्ति रही और 17,565 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है।

इसके मुकाबले कंपनी ने सितंबर 2020 में कुल मिलाकर 160,442 यूनिट की बिक्री की थी, जिसमें घरेलू बाजार की बिक्री 150,040 यूनिट थी। वास्तव में सितंबर 2021 में कंपनी की बिक्री की मात्रा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट की कमी के कारण घटी है, जबकि आमतौर पर ज्यादातर ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन या उसके आस-पास अपनी मांग में वृद्धि दर्ज करती हैं।

वास्तव में सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी का खामियाजा भारतीय ऑटोमोटिव जगत की पावर प्लेयर मारुति सुजुकी को दूसरों की तुलना में ज्यादा भुगतना पड़ा है। मारूति सुजुकी ने सिंतंबर 2021 में मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल मिलाकर 14,936 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में 27,246 यूनिट थी।Suzuki Spresso_-8कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूरएस और वैगन आर की बिक्री करती है और कंपनी ने इस सेगमेंट में भी भारी गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने सितंबर 2021 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 20,891 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सिंतबर 2020 में 84,213 यूनिट थी। इस तरह कंपनी ने मिनी-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कुल मिलाकर 35,827 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सितंबर 2020 में कुल मिलाकर 1,11,459 यूनिट थी।

वहीं मारूति सुजुकी मिड साइज सेडान सेगमेंट में सियाज की बिक्री करती है। सितंबर 2021 में इसकी 981 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि सितंबर 2020 में इसकी 1,534 यूनिट की बिक्री हुई थी। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में कंपनी एर्टिगा, जिप्सी, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 की बिक्री करती है। कंपनी ने सिंतबर 2021 में इस सेगमेंट मे कुल मिलाकर 18,459 यूनिट कारों को बेचा है, जो कि सितंबर 2021 में 23,699 यूनिट थी।Maruti ertiga_-3वैन सेगमेंट में मारूति ईको की पिछले महीने 7,844 यूनिट बेची गई हैं, जबकि सितंबर 2021 में यह आंकड़ा 11,220 यूनिट का था। इसी तरह लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी सुपर कैरी की बिक्री करती है और यही एक ऐसा सेगमेंट रहा, जहाँ कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है। सितंबर 2021 में सुपर कैरी की 3,304 यूनिट बेची गई है, जो कि सितंबर 2020 में 2,128 यूनिट थी।