फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी की बिक्री – ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, बलेनो, ऑल्टो, स्विफ्ट

maruti grand vitara-15

Pic Source: Vasant Devendrabhai

मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में कुल मिलाकर 1,72,321 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो फरवरी 2022 में बेचीं गई 1,64,056 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 5.03 प्रतिशत की वृद्धि है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज फरवरी 2023 की बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की की है और कंपनी कुल 1,72,321 यूनिट बेचने में सफल रही है। जिसमें 150,823 यूनिट की घरेलू बिक्री, 4,291 यूनिट टोयोटा को आपूर्ति और 17,207 यूनिट का निर्यात शामिल है। देश की सबसे बड़े कार निर्माता ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का घरेलू वाहन उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा है।

मारुति सुजुकी S-Presso और ऑल्टो वाले मिनी सेगमेंट की 11.09 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 19,691 यूनिट के मुकाबले 21,875 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं बलेनो, सेलेरियो, डिज़ायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर जैसे कॉम्पैक्ट वाहनों की पिछले महीने कुल 79,898 यूनिट की बिक्री हुई है, जो 77,795 यूनिट की तुलना में साल दर साल 2.70 प्रतिशत की वृद्धि है।

वहीं मारुति सियाज़ सेडान की पिछले महीने 58.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,912 यूनिट के मुकाबले 792 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं ब्रेज़ा, एर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा की यूवी रेंज ने फरवरी 2023 में 33,550 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज की है, जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 25,360 यूनिट का था, जो सालाना आधार पर 32.29 प्रतिशत की वृद्धि है।

नई पीढ़ी की ब्रेज़ा और नई ग्रैंड विटारा के आने से कंपनी को निश्चित रूप से एसयूवी स्पेस में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिली है। मारुति सुजुकी ईको ने 23.52 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,190 यूनिट की तुलना में 11,352 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। वहीं सुपर कैरी एलसीवी की 8.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,659 यूनिट के मुकाबले 3,356 यूनिट कीं।

इस तरह कंपनी ने फरवरी 2023 में घरेलू बाज़ार में कुल 1,50,823 यूनिट की बिक्री की है, जो फरवरी 2022 में बेचीं गई 1,37,607 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 9.60 प्रतिशत की वृद्धि है। टोयोटा को आपूर्ति, घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलाकर कुल बिक्री 1,72,321 यूनिट की रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेचीं गई 1,64,056 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5.03 प्रतिशत की वृद्धि है।

Pic Source: Vaibhav Nande

मारुति अप्रैल 2023 में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप को लॉन्च करेगी और इसके बाद मई या जून के आसपास पांच दरवाजों वाली जिम्नी को लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी कुछ वर्षों में 7-सीटर ग्रैंड विटारा के आगमन के साथ अपनी एसयूवी रेंज का विस्तार करेगी, जबकि प्रोडक्शन-स्पेक ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 में लॉन्च किया जाएगा।