दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री के आंकड़े – वैगनआर, ऑल्टो, स्विफ्ट, एर्टिगा, बलेनो

Maruti Suzuki Swift

दिसंबर 2021 में मारुति सुजुकी ने 1,53,149 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट है

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है और कंपनी ने दिसंबर 2021 में कुल मिलाकर 1,53,149 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। इसके मुकाबले दिसंबर 2020 में 1,60,226 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह मारूति सुजुकी ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि 1,53,149 यूनिट की बिक्री में से 1,30,869 यूनिट घरेलू बाजार के लिए है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 1,50,288 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा 4,838 यूनिट की OEM आपूर्ति की गई, जबकि 22,280 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है।

ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री दिसंबर 2021 में 16,320 यूनिट की रही, जो दिसंबर 2020 में बेची गई 24,927 यूनिट की तुलना में 35 प्रतिशत गिरावट है। इसी तरह स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों की बिक्री दिसंबर 2021 में 69,345 यूनिट की रही।Maruti Ertigaइसके मुकाबले दिसंबर 2020 में 77,641 यूनिट बेची गई थी, जो कि सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट है। इसी तरह मिड साइज सेगमेंट में इकलौती सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर 2020 में जहाँ 1,270 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं दिसंबर 2021 में यह घटकर 1,204 यूनिट रह गई।

हालांकि यूटिलिटी सेगमेंट में मारूति सुजुकी ने वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने दिसंबर 2021 में विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा आदि को मिलाकर 26,982 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 25,701 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि है।Maruti Suzuki WagonR Xtra Editionनिर्यात की बात करें तो दिसंबर 2021 में 22,280 यूनिट विदेशी बाजारों में भेजी गई, जो कि दिसंबर 2020 में निर्यात की गई 9,938 यूनिट के मुकाबले दो गुना से भी ज्यादा है। बता दें कि मारूति सुजुकी साल 2022 में कई नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें बलेनो फेसलिफ्ट, नई ब्रेजा और जिम्नी शामिल है। इसके अलावा कंपनी देश में एक मिड साइ-साइज एसयूवी, अपडेट बलेनो को भी लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है। इन कारों को कई मौकों पर देश में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इनके बारे में कई जानकारी मिली है।