भारत के ग्रामीण इलाकों में मारुति सुजुकी की बिक्री का आकड़ा 50 लाख यूनिट के पार

Maruti wagonR

मारूति सुजुकी भारत में स्विफ्ट, वैगनआर, सेलेरियो, एर्टिगा, एक्सएल6, बलेनो, विटारा ब्रेजा और डिजायर जैसी लोकप्रिय कारों की बिक्री करती है और बिक्री में ग्राणीण क्षेत्र करीब 40 फीसदी का योगदान देते हैं

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारत के ग्रामीण बाजारों में अपनी बिक्री का आकड़ा 50 लाख यूनिट को पार कर लिया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि देश के ग्रामीण इलाकों में 1,700 से भी ज्यादा कस्टमाइज्ड आउटलेट के साथ  मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री का लगभग 40 प्रतिशत आज ग्रामीण बाजारों से आता है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में कंपनी की कुल बिक्री 3,53,614 यूनिट की रही, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में कुल मिलाकर 14,57,861 यूनिट की हुई थी, जो कि 2019-20 में बेची गई 15,63,297 यूनिट से कम थीं। इस उपलब्धि पर कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने स्थानीय डीलर पार्टनर की मदद से हमने ग्रामीण भारत में कुल मिलाकर 50 लाख यूनिट कारों की बिक्री करने में कामयाबी हासिल की है।

शशांक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि ग्रामीण बाजारों का कंपनी के कारोबार में विशेष स्थान है और उन्होंने यहां की जरूरतों का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया है। हम ग्रामीण भारत में खरीददारों की जरूरतों से मेल खाने वाले उत्पादों और सेवाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि देश के बड़े खरीददारों की आकांक्षाएं महानगरों के समान ही होती हैं, लेकिन वे अधिक ध्यान और देखभाल की मांग करते हैं।

Maruti ertiga_-3

श्रीवास्तव ने कहा कि हमने रेजिडेंट डीलर सेल्स एक्जीक्यूटिव (आरडीएसई) नाम से 12,500 विशेष रूप से प्रशिक्षित डीलरशिप कर्मियों के साथ गो लोकल कैपन की शुरूआत की है, जो कि इन खरीददारों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को समझते हैं। कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2008 से अपना ध्यान केन्द्रित करना शुरू किया और वैश्विक वित्तीय संकट के बावजूद भी मारूति सुजुकी का कारोबार कम प्रभावित हुआ।

ग्रामीण भारत में अपार संभावनाओं की तलाश करने के लिए कंपनी ने घर घर में मारुति के लक्ष्य के साथ अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार किया और कंपनी ने ग्रामीण ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ने के लिए स्थानीय स्तर की विभिन्न पहलों को डिजाइन किया था। कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही में ग्रामीण ग्राहकों की बदलती आकांक्षाओं के अनुरूप प्रीमियम कारों के लिए अपना रिटेल आउटलेट नेक्सा को देश के बाजारों में पेश किया है।

maruti swift

कंपनी ने कहा कि उन्होंने बड़े ग्रामीण बिक्री नेटवर्क के अलावा 4,000 से भी ज्यादा सर्विस टच पॉइंट भी स्थापित किए हैं, जिसमें ग्रामीण खरीददारों को बिक्री के बाद सहायता प्रदान करने के लिए 235 ‘सर्विस-ऑन-व्हील्स’ शामिल हैं। बता दें कि मारूति सुजुकी भारत में अपने नेक्सा व एरिना डीलरशिप के माध्यम से देश में स्विफ्ट, वैगनआर, सेलेरियो, एर्टिगा, एक्सएल6, बलेनो, विटारा ब्रेजा और डिजायर जैसी लोकप्रिय कारों की बिक्री करती है और वर्तमान में कंपनी की भारतीय कार बाजार में लगभग 50 फीसदी की हिस्सेदारी है।