अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी की बिक्री – ऑल्टो, डिजायर, विटारा ब्रेज़ा, एर्टिगा

Maruti Suzuki Swift

मारूति सुजुकी ने अगस्त 2021 में घरेलू बाजार में 1,05,775 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में बेची गई 1,13,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट है

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अगस्त 2021 की बिक्री में गिरावट दर्ज की है। कंपनी ने पैसेंजर कार सेगमेंट में पिछले महीने कुल मिलाकर 1,30,699 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें 1,05,775 यूनिट की बिक्री घरेलू बजार में हुई है, जबकि 4,305 यूनिट टोयोटा को दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने 20,619 यूनिट को विदेशों बाजारों में भेजा है।

हालांकि कार निर्माता ने इसके मुकाबले पिछले साल के इसी महीने यानि अगस्त 2020 में घरेलू बाजार में 113,033 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी, जो कि सालाना आधार पर घरेलू बाजार की बिक्री में करीब 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसके विपरीत जुलाई 2021 में कंपनी कुल मिलाकर 1,62,462 यूनिट की बिक्री दर्ज की थी।

कंपनी का कहना है कि उसकी बिक्री में देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण गिरावट आई है, लेकिन उम्मीद भी जताई है कि फेस्टिव सीजन में कंपनी बिक्री के मामले में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वर्तमान में मारूति सुजुकी देश में एरेना और नेक्सा नाम के दो डीलरशिप के माध्यम से कारों की बिक्री करती है। ब्रांड ने मिनी पैसेंजर सेगमेंट में 20,461 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं।

Maruti-Suzuki-Dzire-Facelift-कंपनी के मिनी कार सेगमेंट ने सालाना आधार पर 3.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं। इन मॉडलों की कुल मिलाकर 45,577 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर लगभग 26 प्रतिशत की गिरावट है।

मिड-साइज़ सेगमेंट में केवल सियाज़ शामिल है और पिछले साल इसकी 2,146 यूनिट की बिक्री हुई। इस तरह मिड-साइज़ सेगमेंट में 75 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज हुई है, जबकि कंपनी ने अगस्त 2021 में मारूति सुजुकी ईको की कुल मिलाकर 10,666 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल अगस्त में केवल 9,115 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि है।

Maruti Ertigaयूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा और एक्सएल6 शामिल हैं, जिसकी अगस्त में 24,337 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 15.73 फीसदी की बढ़ोतरी है। वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में मारुति सुजुकी सुपर कैरी बेचती है, जिसकी अगस्त 2020 में 2,588 यूनिट की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने टोयोटा को 4,305 यूनिट भेजी है, जबकि 20,619 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है।