अगस्त 2020 में मारुति सुजुकी की बिक्री में 15 फीसदी की हुई वृद्धि

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

अगस्त 2020 में मारुति सुजुकी ने 1,24,624 यूनिट की बिक्री की है जो कि जुलाई 2020 में बेची गई 1,06,413 यूनिट के मुकाबले 15 फीसदी की वृद्धि है

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited) ने अगस्त 2020 में बेची गई कारों के आकड़ों को जारी किया है। कंपनी ने अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 1,24,624 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 15.3 फीसदी की सराहनीय सलाना वृद्धि है।

इसके अलावा मारूति सुजुकी ने जुलाई 2020 के मुकाबले 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। इस तरह कंपनी ने न केवल सालाना वृद्धि दर्ज की है बल्कि मासिक वृद्धि दर्ज करने में भी कामयाब रही। इस तरह हम फेस्टिव सीजन में भी वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस इंडो-जापानी निर्माता ने जिन 1,24,624 यूनिट की बिक्री दर्ज की उसमें 1,15,325 यूनिट घरेलू बाजार में दर्ज हुई है, जबकि 1,379 यूनिट टोयोटा को आपूर्ति की गई हैं। मारुति सुजुकी ने इस दौरान 7,920 यूनिट का निर्यात भी  किया है, जबकि घरेलू बाजार में ऑल्टो और एस-प्रेसो की संयुक्त बिक्री लगभग 95 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ 19,709 यूनिट रही।

Suzuki Spresso_-2

कंपनी के अन्य एंट्री-लेवल मॉडल जैसे वैगन आर, स्विफ्ट, इग्निस, बलेनो, टूर एस और डिजायर ने भी सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो कि अगस्त 2019 के 54,274 यूनिट्स के मुकाबले अगस्त 2020 में 61,956 यूनिट्स है। हालांकि सियाज़ की बिक्री में गिरावट जारी है, क्योंकि अगस्त 2020 में इस कार की 1,223 यूनिट बिकी जो कि पिछले साल इसी महीने 1,596 यूनिट थी।

यूटिलिटी रेंज में एस-क्रॉस, विटारा ब्रेज़ा, एक्सएल6 और एर्टिगा की अगस्त 2020 में कुल मिलाकर 21,030 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि 2019 में इसी अवधि में 18,522 यूनिट थी। इस सेगमेंट में कंपनी ने सालाना आधार पर करीब 13.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

XL6 vs Ertiga

मारूति सुजुकी ने घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में करीब 21.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी। कंपनी ने इस सेगमेंट में अगस्त 2020 में 1,13,033 यूनिट की बिक्री थी, जो कि 2019 में इसी अवधि में 93,173 यूनिट थी। सुपर कैरी अगस्त 2020 में 2,292 इकाइयों का उत्पादन करने में सफल रही है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था हाल के महीनों में लगातार सुधार कर रही है।

मारूति सुजुकी ने इस वित्तीय वर्ष में कुल घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलाकर 3,09,287 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल की 6,18,271 यूनिट के मुकाबले इसमें 50 प्रतिशत की कमी आई है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में कंपनी की बिक्री में और सुधार होगा।