नवंबर 2022 में मारूति कारों पर उपलब्ध छूट – ऑल्टो, सेलेरियो, एस-प्रेसो, डिजायर

maruti alto k10-1

नवंबर 2022 के महीने में मारूति सुजुकी अपनी कारों की खरीद पर मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 40,100 रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है

मारूति सुजुकी खरीददारों के एक बड़े वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है और नंवबर 2022 के महीने में भी अपने चुनिंदा मॉडलों की खरीद पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। मारूति सुजुकी के इस ऑफर के तहत खरीददार नवंबर 2022 के महीने में मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 40,100 रूपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

मारूति सुजुकी ने हाल ही में ऑल्टो K10 के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है और इस महीने इसके मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 15,000 रूपए की छूट की पेशकश कर रही है। हालाँकि AGS वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी मॉडल पर समान रूप से 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।

इसी प्रकार नवंबर 2022 के महीने में ऑल्टो 800 (स्टैंडर्ड वेरिएंट को छोड़कर) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। हालाँकि ऑल्टो 800 के स्टैंडर्ड वरेिएंट पर एक्सचेंज बोनस नहीं है, लेकिन 5,000 रूपए की नकद और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

maruti celerioवहीं ऑल्टो 800 सीएनजी की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। वहीं सेलेरियो LXI मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। वहीं सेलेरियो के V , Z, Z+ एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर समान ऑफर्स है।

वहीं सेलेरियो के V, Z & Z+ AGS पेट्रोल वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है, जबकि सेलेरियो CNG की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। वहीं एस-प्रेसो के सभी वेरिएंट (V & V+वेरिएंट AGS को छोड़कर) पर समान रूप से 20,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज और 4,000 रूपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट (CNG को छोड़कर) की पेशकश की जा रही है।

Maruti Dzire-2इसी प्रकार नवंबर 2022 में वैगनआर के सभी वेरिएंट पर (1.2 AGS छोड़कर) 10,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (CNG को छोड़कर) उपलब्ध है। वहीं स्विफ्ट के सभी वेरिएंट पर 8,000 रूपए की नकद छूट, 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस (CNG को छोड़कर) और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (CNG को छोड़कर) उपलब्ध है।

इसी प्रकार डिजायर के MT पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और डिजायर AGS पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध है। हालाँकि डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है, जबकि नई ब्रेजा और हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा को छूट से बाहर रखा गया है।