मारुति सुजुकी नवम्बर 2020 डिस्कांउट – Alto, Swift, Wagon-R, Brezza

Maruti Suzuki Vitara Brezza

नवम्बर 2020 में मारुति सुजुकी के एरिना रेंज की गाड़ियों पर दिए जा रहे सभी सौदों और छूट के बारे में जानिए

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर इस फेस्टिव सीजन और दीवाली को ध्यान में रखते हुए जबरदस्त डिस्कांउट दे रही है। जैसा कि भारतीय कार बाजार रिकवरी कर रहा है, कार निर्माता अपनी बिक्री की धीमी पड़ी गति को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ग्राहकों को आकर्षक छूट और लुभाने के लिए मारुति भी ऐसा ही कर रही है, जिसमें एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अन्य दिलचस्प ऑफ़र शामिल है।

मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)

मारुति सुजुकी की रेंज में ऑल्टो सबसे सस्ती कार है, और ये सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। यह छोटी हैचबैक 18,000 रुपये के कैश डिस्काउंट और 15,000 रूपये के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी 6,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट की पेशकश भी कर रही है।

मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)

मारुति सुजुकी, सेलेरियो का जल्द ही एक रिपेलेसमेन्ट का विकल्प तलाश रही है, और नेक्सट जनरेशन के मॉडल को पहले से ही सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वर्तमान-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 25,000 रुपये कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 20,000 का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। चुनिंदा ग्राहको के लिए 6,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट भी उपलब्ध है।

maruti celerio

मारूति ईको (Maruti Eeco)

मारुति ईको पर नवम्बर 2020 में 10,000 रुपये का डिस्कांउट उपलब्ध है। 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण है। इस कार पर 6,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

मारूति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)

एस-प्रेसो को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, और यह कार हमारे बाजार में काफी अच्छी सफलता हासिल करने में कामयाब रही है। मारूति इस कार पर 20,000 रूपये का डिस्कांउट दे रही है साथ ही 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा इस पर 6,000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Maruti-Suzuki-Wagon-R

मारुति वैगनऑर (Maruti Wagon-R)

वैगन-आर को पहली बार 1999 में भारत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी तीसरी जनरेशन बिक्री पर है। इस हैचबैक में अच्छे स्पेस के साथ-साथ इंजन विकल्प और एक स्वचालित संस्करण भी है। कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्कांउट देने के साथ ही 20,000 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। वहीं 6,000 हजार रूपये का कॉरपोरेट डिस्कांउट देकर खरीददारों को आकर्षित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)

मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय बाजार में सबसे बेहतरीन कारों में से एक है, और सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है। स्विफ्ट न केवल प्रेक्टिकल है बल्कि साथ ही ड्राइव करने के लिए काफी मजेदार है। मारुति इस कार पर 10,000 रुपये के कैश डिस्कांउट की पेशकश कर रहा है। साथ ही 20,000 रूपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 6,000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्कांउट भी उपलब्ध है।

Maruti Dzire-2

मारुति डिजायर (Maruti Dzire)

इस साल की शुरुआत में मारुति डिजायर को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला था। कंपनी पहले से ही नए मॉडल पर कुछ आकर्षक डिस्कांउट दे रही है। इच्छुक खरीददार 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं और इसके अलावा इस पर 6,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट भी उपलब्ध है।

मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)

इस साल की शुरुआत में मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा ने एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट की शुरुआत की, और कंपनी ने डीजल पॉवरट्रेन विकल्प को बंद करके इसे पेट्रोल में लॉन्च किया है। अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा एसयूवी खरीदारों के बीच बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रही है। अधिक ग्राहकों को लुभाने में मदद करने के लिए इस एसयूवी पर 20,000 रूपये के कैश डिस्काउंट के साथ 20,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्कांउट मिल रहा है।

मारुति एर्टिगा (Ertiga)

हालाँकि, मारुति सुजुकी एरिना लाइनअप के बाकी मॉडल पर डिस्कांउट उपलब्ध हैं, लेकिन एर्टिगा पर कैश डिस्कांउट और  एक्सचेंज बोनस उपलब्ध नहीं है। एमपीवी पर केवल 6,000 रूपये का कॉर्पोरेट डिस्कांउट मिल रहा है।